बिग बैश लीग 2019-20 : सिडनी सिक्सर्स vs पर्थ स्कॉर्चर्स (2nd मैच) – प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

बिग बैश लीग 2019-20 : सिडनी सिक्सर्स vs पर्थ स्कॉर्चर्स (2nd मैच) – प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Sydney Sixers BBL

बिग बैश लीग 2019-20 आज यानि 17 दिसंबर से शुरू हो चुका है। बीबीएल के इस नौवां सीजन में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस सीजन में 5 प्लेऑफ सहित कुल 61 मैच होंगे, सीजन का पहला मुकाबला ब्रिसबेन हीट और सिडनी थंडर के बीच चल रहा है जबकि दूसरा मैच सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा।

सिडनी सिक्सर्स की बात करें तो टीम ने बीबीएल के पहले संस्करण 2011-12 में चैंपियन बना था। इसके अलावा तीसरे और पांचवें सीजन में फाइनल में पहुंचा था लेकिन खिताब अपने नहीं कर पाई थी। इस बार सिडनी सिक्सर्स को मोइजेस हेनरिक्स लीड करेंगे। इसके अलावा टीम में स्टीवन स्मिथ, जेम्स विंस और जॉर्डन सिल्क जो टीम की बल्लेबाजी क्रम संभालेंगे। गेंदबाजी आक्रमण काफी हद तक दो स्पिनरों, नाथन लियोन और स्टीफन ओ’कीफ और सीमर्स, टॉम कुरेन, सीन एबॉट और हेनरिक्स पर निर्भर है।

पर्थ स्कॉर्चर्स की बात करें तो टीम ने 2014, 2015 और 2017 में बीबीएल का खिताब अपने नाम किया था। लेकिन पिछले सीजन में टीम ने सिर्फ चार मैच ही जीते थे। इस बार टीम बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद करेगी। टीम मैनेजमेंट और प्लेइंग स्टाफ के बीच भी सबकुछ ठीक नहीं रहा है। साइमन कैटिच को पर्थ स्कॉचर्स ने ऑफिशियल स्ट्रैटजिक लिस्ट मैनेजमेंट में शामिल किया है। टीम की कप्तानी मिशेल मार्श के हाथों में है। टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे इस बार। जेसन बेहरनडॉर्फ की इंजरी से भी टीम की परेशानी बढ़ सकती है।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

क्रिस जोर्डन (पर्थ स्कॉर्चर्स) : टी20 के अहम खिलाड़ी हैं। वो अच्छे ऑलराउंडर हैं और टी20 में अहम मौकों पर विकेट लेने और तेज शॉट लगाने के लिए मशहूर हैं।

स्टीवन स्मिथ (सिडनी सिक्सर्स) : स्मिथटेस्ट क्रिकेट में सबसे महान बल्लेबाज हैं, फिर भी खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अपने को साबित करना है। यह संस्करण एक वर्ष में टी 20 विश्व कप में भी अपनी स्थिति का निर्धारण करेगा।

संभावित प्लेइंग XI

सिडनी सिक्सर्स : मोइजेस हेनरिक्स (कप्तान), सीन एबॉट, स्टीवन स्मिथ, जेम्स विंस, जॉर्डन सिल्क, जॉर्डन सिल्क, स्टीफन ओ’कीफ, जेम्स विंस, टॉम कुरेन, नाथन लियोन और लॉयड पोप।

पर्थ स्कॉर्चर्स : मिशेल मार्श (कप्तान), फवाद अहमद, एश्टन अगर, जेसन बेहरनडॉर्फ, कैमरून ग्रीन, निक हॉबसन, जोश इंग्लिस, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, जाय रिचर्ड्सन और एश्टन टर्नर।

प्रिडिक्शन

सिडनी सिक्सर्स मैच जीत सकती है।