बिग बैश लीग 2019-20 : पर्थ स्कॉर्चर्स vs सिडनी थंडर (46वां मैच) – प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

बिग बैश लीग 2019-20 : पर्थ स्कॉर्चर्स vs सिडनी थंडर (46वां मैच) – प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Sydney Thunder Perth Scorchers

बिग बैश लीग में 20 जनवरी को दो मुकाबले खेले जाएंगे। कल का दूसरा मुकाबला पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी थंडर के बीच होगा। यह मुकबाल पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही इस सीजने 11-11 मुकाबले खेले हैं और दोनों ने ही 5-5 मैचों में जीत हासिल की है। हालांकि एक अंक ज्यादा होने के कारण थंडर अंक तालिक में चौथे स्थान पर है और स्कॉर्चर्स पांचवे पर। थंडर का एक मुकाबला रद्द हो गया था जिसकी वजह से उनके पार एक अधिक अंक है। दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार भिड़ेंगी।

पर्थ स्कॉर्चर्स ने अपना आखिरी मुकाबला स्टार्स के खिलाफ खेला था और वह मुकाबला हार गए थे। इसके अलावा टीम के कप्तान मिशेल मार्श शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने 150.82 के स्ट्राइक रेट से 365 रन बनाए है और वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। मिशेल के अलावा कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने इस सीजन में अच्छी बल्लेबाजी की है। गेंदबाजी में जाय रिचर्ड्सन और सीन एबट ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है जिन्होंने इस सीजन क्रमश: 14 औरस 13 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

सिडनी थंडर प्वॉइंट टेबल में टॉप-4 में है। थंडर ने इस सीजन में अच्छी शुरुआत के थी लेकिन बाद लय में नहीं रह सकी और कुछ अहम मुकाबले हार गई जिसके चलते टीम टॉप-4 से बाहर हो गई थी। हालांकि सिक्सर्स के खिलाफ आखिरी मुकाबले में उन्होंने जीत दर्ज की और टॉप-4 में जगह बनाई। सिडनी थंडर को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है, बाकी बचे मैचों में ज्यादा से ज्यादा जीत दर्ज करनी होगी।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

डेनियल सैम्स (सिडनी थंडर): सैम्स ने टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। वो अभी तक टूर्नामेंट में 20 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा उनका इकॉनमी रेट भी बहुत ज्यादा नहीं है। सैम्स बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन कर लेते हैं। ऐसे में वो टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

मिशेल मार्श (पर्थ स्कॉर्चर्स) : टीम के कप्तान मिशेल मार्श शानदार लय में हैं। इस सीजन में उन्होंने 150.82 की स्ट्राइक रेट से 365 रन बनाए हैं और वो सबसे ज़्यादा रन बनाए वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। मार्श अपना यही अंदाज इस मैच में भी जारी रखना चाहेंगे।

संभावित प्लेइंग XI

सिडनी थंडरः उस्मान ख्वाजा, एलेक्स हेल्स, कैलम फर्गसन (कप्तान), डेनियल सैम्स, एलेक्स रोस, क्रिस मोरिस, जे लेंटन, नाथन मैक्ड्रयू, जोनाथन कुक, ब्रेंडन डॉगेट, लियाम बो।

पर्थ स्कॉर्चर्स : जोश इंगलिस, लियाम लिविंगस्टोन, मिशेल मार्श (कप्तान), कैमरन बैनक्रॉफ्ट, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, जोएल पेरिस, क्रिस जॉर्डन, झाय रिचर्ड्सन, मैथ्यू केली और फवाद अहमद।

प्रिडिक्शन

पर्थ स्कॉर्चर्स यह मुकाबला जीत सकता है।