बिग बैश लीग 2019-20 : सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट 16 जनवरी के मैच के बाद, स्टॉयनिस की बादशाहत बरकरार

बिग बैश लीग 2019-20 : सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट 16 जनवरी के मैच के बाद, स्टॉयनिस की बादशाहत बरकरार

Daniel Sams Sydney Thunder BBL

बिग बैश लीग में 16 जनवरी तक 39 मैच खेले जा चुके हैं। 39वां मैच सिडनी सिक्सर्स और होबार्ट हरिकेन्स के बीच खेला जाना था, लेकिन बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच महज 6.4 ओवर का हो सका। सिडनी सिक्सर्स ने इस दौरान 6.4 ओवर में दो विकेट पर 45 रन बनाए। डेनियल ह्यूज ने 26 रनों की पारी खेली। जोश फिलिप ने सात रन बनाए और वो टॉप-10 में बने हुए हैं।

16 जनवरी को खेले गए एक मैच के बाद टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। आइए एक नजर डालते हैं अभी तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट पर-

खिलाड़ीटीमरनऔसतस्ट्राइक रेट10050
मार्कस स्टॉयनिसस्टार्स51786.16133.9314
शॉन मार्शरेनेगेड्स36636.60119.2102
मिशेल मार्शस्कॉर्चर्स35444.25151.9302
बीयू वेबस्टररेनेगेड्स31853.00142.6002
ग्लेन मैक्सवेलस्टार्स31679.00170.8103
जोश इंगलिसस्कॉर्चर्स31231.20159.1803
जोनाथन वेल्सस्ट्राइकर्स30661.20131.8903
कैलम फर्गसनथंडर30237.75135.4203
जेक वीदरैल्डस्ट्राइकर्स29933.22152.55
02
जोश फिलिपसिक्सर्स27734.62127.6502

डेनियल सैम्स 17 विकेट के साथ टॉप पर बने हुए हैं। गेंदबाजों की लिस्ट में भी ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिले हैं। संदीप लामिछाने ने इस लिस्ट में अपनी स्थिति पहले से थोड़ी बेहतर कर ली है। आइए एक नजर डालते हैं अभी तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट पर-

खिलाड़ीटीमविकेटऔसतइकॉनमी रेट4/5विकेट
डेनियल सैम्सथंडर1716.238.030
हैरिस राउफस्टार्स1611.566.891
राशिद खानस्ट्राइकर्स1515.537.201
टॉम करनसिक्सर्स1424.429.861
जाय रिचर्ड्सनस्कॉर्चर्स1321.467.341
फवाद अहमदसिक्सर्स1222.917.050
संदीप लामिछानेहीट1120.727.350
सीन एबटस्कॉर्चर्स1113.457.400
कैस अहमदहरिकेन्स1124.457.911
जोश लैलोरहीट1122.908.120