बिग बैश लीग 2019-20 : मेलबर्न स्टार्स vs पर्थ स्कॉर्चर्स (41वां मैच) – प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

बिग बैश लीग 2019-20 : मेलबर्न स्टार्स vs पर्थ स्कॉर्चर्स (41वां मैच) – प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Mitchell Mitch Marsh Perth Scorchers

बिग बैश लीग के इस मौजूदा सीजन में 18 जनवरी को दो मुकाबले खेले जाएगा। पहला मुकाबला मेलबर्न स्टार्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा। यह मुकाबला रोमांचक होने वाला क्यों कि अंक तालिका में मेलबर्न स्टार्स पहले और पर्थ स्कॉर्चर्स चौथे स्थान पर है। दोनों टीमों ने इस सीजन में 10-10 मुकाबले खेले हैं जिसमें से स्टार्स ने 9 जबकि स्कॉर्चर्स ने 5 मुकाबले जीते हैं। दोनों टीमों अपने आखिरी मुकाबले एक-दूसरे खिलाफ खेला था जिसमें 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।

मेलबर्न स्टार्स 18 अंको के साथ प्वाइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है। टीम ने पिछले सात मैचों में जीत दर्ज की है। टीम के सलामी बल्लेबाज मार्कस स्टॉयनिस और कप्तान ग्लेन मैक्सवेल शानदार फॉर्म में हैं और उनके बल्ले से काफी रन निकल रहे हैं। बॉलिंग में हैरिस राउफ की गेंदबाजी टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हुई है। यही वजह है कि डेल स्टेन के वापस जाने का भी टीम के प्रदर्शन पर कुछ खास असर नहीं पड़ा है। स्कॉर्चर्स के खिलाफ आखिरी मुकाबल में टीम के गेंदबाज उनपर पर पूरी तरह हावी रहे। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉर्चर्स की टीम 13.5 ओवर में 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। स्टार्स के लिए जैक्सन कोलमैन ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके थे। इसके बाद स्टार्स ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हालिस कर लिया।

स्कॉर्चर्स की बात करें तो टीम ने भी इस सीजन में 10 मुकाबलों में 5 में जीत हासिल कि हैं और 10 अकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। टीम के कप्तान मिशेल मार्श शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने 151.93 के स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए है और वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। मिशेल के अलावा कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने इस सीजन में अच्छी बल्लेबाजी की है। हालांकि पिछले मुकाबले में टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप हुई। टीम को इसमें सुधार करना होगा। वहीं, गेंदबाजी में जाय रिचर्ड्सन और सीन एबट ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है जो इस सीजन क्रमश: 13 औरस 11 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

इन खिलाड़ियो पर रहेगी नजर

मिशेल मार्श (पर्थ स्कॉर्चर्स) : टीम के कप्तान मिशेल मार्श शानदार लय में हैं। इस सीजन में उन्होंने 151.93 की स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए हैं और वो सबसे ज़्यादा रन बनाए वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। मार्श अपना यही अंदाज इस मैच में भी जारी रखना चाहेंगे।

मार्कस स्टॉयनिस (मेलबर्न स्टार्स) : टीम के सलामी बल्लेबाजी मार्कस स्टॉयनिस फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले मुकाबले में सिक्सर्स के खिलाफ 79 गेंदों पर 147 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। स्टॉयनिस पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ भी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं।

संभावित प्लेइंग XI

पर्थ स्कॉर्चर्स : जोश इंगलिस, लियाम लिविंगस्टोन, मिशेल मार्श (कप्तान), कैमरन बैनक्रॉफ्ट, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, जोएल पेरिस, क्रिस जॉर्डन, झाय रिचर्ड्सन, मैथ्यू केली और फवाद अहमद।

मेलबर्न स्टार्स : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), बेन डंक, डैनियल वर्ल, हिल्टन कार्टराइट, मार्कस स्टोइनिस, निक लार्किन, सेब गॉट, संदीप लमिचाने, क्लिंट हिंचलिफ़, लांस मॉरिस और हारिस रऊफ़।

प्रिडिक्शन

मेलबर्न स्टार्स अपने जीत का अभियान जारी रखेगा।