बिग बैश लीग 2019-20 नॉकआउट मैचः एडिलेड स्ट्राइकर्स vs सिडनी थंडरः प्रिव्यू, हेड टू हेड, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

बिग बैश लीग 2019-20 नॉकआउट मैचः एडिलेड स्ट्राइकर्स vs सिडनी थंडरः प्रिव्यू, हेड टू हेड, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

Rashid Khan Adelaide Strikers BBL

बिग बैश लीग अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। तीन मैचों के बाद इस बात का फैसला हो जाएगा कि कौन सी टीम इस बार बिग बैश लीग का खिताब अपने नाम करेगी। 1 फरवरी को एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर के बीच नॉकआउट मैच खेला जाना है। इस मैच में जो भी टीम हारेगी, उसका बिग बैश लीग के इस सीजन का सफर वहीं खत्म हो जाएगा। इसके बाद 6 फरवरी को चैलेंजर मुकाबला खेला जाएगा और 8 फरवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा। एडिलेड स्ट्राइकर्स की बात करें तो इस टीम का अभी तक का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। टीम ने शानदार शुरुआत की, लेकिन बीच में कुछ अहम मैच गंवाए और फिर वापसी करते हुए टीम प्लेऑफ तक पहुंची। वहीं सिडनी थंडर 14 मैचों में 13 प्वॉइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर रही।

मैच एडिलेड के एडिलेड ओवल मैदान में खेला जाना है, ऐसे में एडिलेड स्ट्राइकर्स को अपने घरेलू मैदान पर भी खेलने का फायदा मिलेगा। एलिमिनेटर मैच में सिडनी थंडर ने होबार्ट हरिकेन्स 57 रनों से हराया था, ऐसे में उनका मनोबल काफी ऊंचा होगा। वहीं एडिलेड स्ट्राइकर्स को अपने आखिरी लीग मैच में होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ 10 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। सिडनी थंडर ने नॉकआउट मैच के लिए अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।

हेड टू हेड

इन दोनों टीमों के बीच कुल 13 मैच खेल जा चुके हैं, जिसमें से 6 एडिलेड स्ट्राइकर्स ने और पांच सिडनी थंडर ने जीते हैं, जबकि दो मैच के नतीजे नहीं निकले हैं। एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए मैचों की बात करूं तो यहां दोनों टीमों के बीच पांच मैच खेले गए हैं, जिसमें से दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते हैं और एक मैच का नतीजा नहीं निकला है।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

राशिद खान (एडिलेड स्ट्राइकर्स): राशिद के लिए भले ही यह सीजन उतना अच्छा ना गया हो, लेकिन वो बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं और गेंद और बल्ले दोनों से ही मैच का रुख पलटने का हुनर जानते हैं। ऐसे में वो टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

कैलम फर्गसन (सिडनी थंडर): फर्गसन का पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन रहा है, उन्होंने अपनी टीम को फ्रंट से लीड किया है। ऐसे में वो इस बड़े मैच में भी टीम के लिए सबसे अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन

एडिलेड स्ट्राइकर्सः फिलिप साल्ट, जेक वीदरैल्ड, ट्रैविस हेड (कप्तान), एलेक्स कैरी, जोनाथन वेल्स, राशिद खान, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल नेसेर, पीटर सिडल, वेस अगर, बिली स्टानलेक।

सिडनी थंडरः कैलम फर्गसन (कप्तान), लियाम बोए, जोनाथन कुक, ब्रेंडन डॉगेट, एलेक्स हेल्स, उस्मान ख्वाजा, जे लेंटन, नाथन मैकएंड्रयू, क्रिस मोरिस, अर्जुन नायर, एलेक्स रोस, डेनियल सैम्स, क्रिस ट्रिमेन।

प्रिडिक्शन

एडिलेड स्ट्राइकर्स इस मैच में जीत दर्ज करेगा।