बिग बैश लीग 2019-20 : ब्रिसबेन हीट vs एडिलेड स्ट्राइकर्स (36वां मैच) – प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

बिग बैश लीग 2019-20 : ब्रिसबेन हीट vs एडिलेड स्ट्राइकर्स (36वां मैच) – प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Chris Lynn Brisbane Heat

बिग बैश लीग में 14 जनवरी को इस सीजन का 36वां मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला ब्रिसबेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच ब्रिस्बेन के द गाबा में होगा। पिछला मुकाबला जीत कर एडिलेड स्ट्राइकर्स अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है जबकि हीट को पिछले मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स से हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीम इस सीजन में पहली बार आमने सामने हो रही हैं। दोनों टीमों के बीच आखिरी भिड़ंत बीबीएल के पिछले सीजन में हुई थी जिसमें हीट ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।

8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर मौजूद ब्रिसबेन हीट को पिछले मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स ने 34 रनों से हराया था जिसके बाद टीम बॉटम-4 में है। हीट ने अभी 8 मैच खेले हैं जिसमें से 4 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा था। हीट का कोई भी खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट लेने के मामले में टॉप 10 में नहीं हैं। हालांकि कप्तान क्रिस लिन टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 161.58 के स्ट्राइक रेट से 265 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक पारी शामिल है।

एडिलेड स्ट्राइकर्स की बात करें तो टीम ने तीन लगातर मैच हारने के बाद पिछले मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स को 63 रनों से हराया था। तीन हार के बाद टीम टीम बॉटम-4 में पहुंच गई थी लेकिन पिछला मुकाबला जीतने के बाद टीम फिर से टॉप-4 में आ गई है। स्ट्राइकर्स ने इस सीजन में 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 4 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा उनका एक मैच बुश फायर की वजह से रद्द हो गया था। टीम की तरफ से जेक वीदरैल्ड और जोनाथन वेल्स अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि राशिद खान ने विपछी बल्लेबाजों पर कहर बरपा रखा है।

हेड टू हेट

दोनों टीमें नौ बार आमने-सामने हो चुकी हैं जिसमें से स्ट्राइकर्स ने 5 जबकि हीट ने 4 मैच जीते हैं।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

क्रिस लिन (ब्रिसबेन हीट) : कप्तान क्रिस लिन टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 161.58 के स्ट्राइक रेट से 265 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक पारी शामिल है। स्ट्राइकर्स के खिलाफ मैच में लिन एक अच्छी पारी खेल सकते हैं।

जेक वीदरैल्ड (स्ट्राइकर्स) : जेक वीदरैल्ड टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 155.85 के स्ट्राइक रेट से 293 रन बनाए हैं। हीट के खिलाफ मैच में वीदरैल्ड अच्छी पारी खेल सकते हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन

एडिलेड स्ट्राइकर्स: फिल साल्ट, जेक वीदरैल्ड, मैथ्यू शॉर्ट, एलेक्स कैरी (कप्तान), जोनाथन वेल्स, कैमरन वैलेंटे, राशिद खान, मिशेल नेसेर, पीटर सिडल, हैरी कॉनवे, बिली स्टानलेक।

ब्रिसबेन हीटः टॉम बैंटन, क्रिस लिन (कप्तान), बेन कटिंग, मैक्स ब्रायंट, मैट रेनशॉ, जैक प्रेस्टविज, जिमी पीर्सन, जोश लैलोर, मिशेल स्वेप्सन, जाहिर खान, बेन लॉफलिन।

प्रिडिक्शन

ब्रिसबेन हीट जीत दर्ज कर प्वॉइंट टेबल में अपनी स्थिति और मजबूत कर लेगा।