बिग बैश लीग 2019-20: सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट 21 जनवरी के मैच के बाद- वेबस्टर और मार्श ने पचासा के साथ पार किया 400 रनों का आंकड़ा

बिग बैश लीग 2019-20: सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट 21 जनवरी के मैच के बाद- वेबस्टर और मार्श ने पचासा के साथ पार किया 400 रनों का आंकड़ा

cricket generic

बिग बैश लीग 2019-20 में 21 जनवरी को एक ही मैच खेला गया। मैच था होबार्ट हरिकेन्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच। इस मैच में काफी रन बने और रोमांचक मुकाबले में आखिरकार मेलबर्न रेनेगेड्स को चार रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में भी कुछ बदलाव आए हैं। मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से शॉन मार्श और बीयू वेबस्टर ने पचासा जड़े। इस पारी के साथ दोनों ने टूर्नामेंट में 400 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है। ऐसा करने वाले ये दोनों टूर्नामेंट के दूसरे और तीसरे बल्लेबाज हैं। सबसे ज्यादा रन अभी भी मार्कस स्टॉयनिस के खाते में हैं।

इन दोनों के अलावा टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में और ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिले। मोहम्मद नबी ने 63 रनों की पारी जरूर खेली, लेकिन वो फिलहाल टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में दूर-दूर तक शामिल नहीं हैं। वहीं होबार्ट हरिकेन्स की बात करें तो मैकालिस्टर राइट ने नॉटआउट 70, कप्तान मैथ्यू वेड ने 66 और बेन मैकडॉरमॉट ने नॉटआउट 38 रनों की पारी खेली। होबार्ट हरिकेन्स ने 190 रन बनाए, जवाब में मेलबर्न रेनेगेड्स 186 रन बना सका। आइए एक नजर डालते हैं अभी तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट पर

खिलाड़ीटीमरनऔसतस्ट्राइक रेट10050
मार्कस स्टॉयनिसस्टार्स58573.12136.0415
शॉन मार्शरेनेगेड्स44937.41124.0303
बीयू वेबस्टररेनेगेड्स40450.50137.8803
जोश इंगलिसस्कॉर्चर्स38231.83155.2804
मिशेल मार्शस्कॉर्चर्स36740.77151.0202
ग्लेन मैक्सवेलस्टार्स35358.83159.7203
जोनाथन वेल्सस्ट्राइकर्स35170.20131.4603
एलेक्स हेल्सथंडर33933.90139.5003
जेक वीदरैल्डस्ट्राइकर्स33733.70142.7902
क्रिस लिनहीट33233.20162.7402

होबार्ट हरिकेन्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच हुए मैच में कुल मिलाकर सात विकेट गिरे। कैमरन बॉयस इकलौते ऐसे गेंदबाज रहे, जिन्होंने इस मैच में दो विकेट लिए। बाकी मोहम्मद नबी, कैस अहमद, थॉमस रॉजर्स, क्लाइव रोस और नाथन एलिस ने एक-एक विकेट लिए। इस मैच के बाद टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आइए एक नजर डालते हैं अभी तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट पर

खिलाड़ीटीमविकेटऔसतइकॉनमी रेट4/5विकेट
डेनियल सैम्सथंडर2014.507.760
टॉम करनसिक्सर्स1722.059.571
हैरिस राउफस्टार्स1611.566.891
राशिद खानस्ट्राइकर्स1615.506.821
संदीप लामिछानेस्टार्स1421.077.761
क्रिस मोरिसथंडर1422.078.540
जाय रिचर्ड्सनस्कॉर्चर्स1421.577.191
फवाद अहमदस्कॉर्चर्स1423.717.060
क्रिस जोर्डनस्कॉर्चर्स1424.358.520