बिग बैश लीग 2019-20 : पहले हफ्ते के बाद स्टैंडआउट प्लेयर, सुधार की गुंजाइश और बेस्ट टीम – हारिस रऊफ, ग्लेन मैक्सवेल और एक्यूआई रीडिंग के समय में क्रिकेट

बिग बैश लीग 2019-20 : पहले हफ्ते के बाद स्टैंडआउट प्लेयर, सुधार की गुंजाइश और बेस्ट टीम – हारिस रऊफ, ग्लेन मैक्सवेल और एक्यूआई रीडिंग के समय में क्रिकेट

Melbourne Stars BBL

बिग बैश लीग के नौवां सीजन का धमाकेदार आगाज हो चुका है। बीबीएल के पहले हफ्ते में 11 मैच खेले जा चुके हैं। अब तक टूर्नामेंट में सिडनी थंडर ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है और अंक तालिक में सबसे ऊपर है। सिडनी थंडर ने अभी तक तीन मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने दो जीते हैं और एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है।

टूर्नामेंट पहले हफ्ते में ही काफी रोमांचक हो चुका है। इस सप्ताह कई सारे रन बने, कई सारे विकेट गिरे। चलिए एक नजर डालते हैं इस सप्ताह क्या कुछ रहा खास-

स्टैंडआउट प्लेयर- हारिस रऊफ

हारिस रऊफ टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर ही मेलबर्न स्टार्स में शामिल हो गए थे वह भी इसलिए क्योंकि डेल स्टेन को साइड स्ट्रेन था। हारिस ने दो मैच में ही इस टूर्नामेंट के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। हारिस ने 6.71 की औसत से 7 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी 5.87 रहा है। होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ हारिस रऊफ ने 27 रन खर्च कर 5 विकेट झटके।

स्टैंडआउट पल – ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल ने करीब दो महीन बाद किसी बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और जब पहले मैच में ब्रिसबेन हीट के खिलाफ वो मैदान में उतरे तो ये एक स्टैंडआउट पल था। मैक्सवेल ने मानसिक स्वास्थ्य कारणों के कारण ब्रेक लिया था। इसी मैच में हीट के खिलाफ मैक्सवेल ने 39 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली, जिसमें सात चौके और पांच छक्के शामिल थे। और यह स्पष्ट है कि ब्रेक ने उसे अच्छी दुनिया दी है। मैक्सवेल अब अपनी राष्ट्रीय टीम की जगह हासिल करने की बात कर रहे हैं।

सुधार की गुंजाइश – एक्यूआई रीडिंग के समय में क्रिकेट

श्रीलंका की खिलाड़ी 2017 में भारत के खिलाफ नई दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण फेस मास्क में खेल रही थी। वही चीज इस हफ्ते बीबीएल के सीजन नौ में देखने को मिला। एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर के बीच कैनबरा में मैच खराब वायु गुणवत्ता के कारण रद्द करना पड़ा।

स्टैंडआउट बयान

“एक खिलाड़ी के रूप में जैसे ही वह उन परिस्थितियों में खड़ा हुआ जैसे ही वह बदल गया, उसे अस्वस्थ महसूस हुआ। हवा की गुणवत्ता, इसका स्वाद बहुत अच्छा नहीं था”
स्मोक्ड आउट मैच के अनुभव पर एलेक्स कैरी ने कहा