बिग बैश लीग 2019-20: सिडनी सिक्सर्स vs पर्थ स्कॉर्चर्स (12वां मैच) – प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

बिग बैश लीग 2019-20: सिडनी सिक्सर्स vs पर्थ स्कॉर्चर्स (12वां मैच) – प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Sydney Sixers BBL

बिग बैश लीग 2019-20 का 12वां मैच सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों में अभी तक 3-3 मैच खेले हैं, जिसमें से दोनों ने 1-1 मैच जीत है जबकि 2-2 मैचों में उनको हार मिली है। अंक तालिका में सिडनी सिक्सर्स पर्थ स्कॉर्चर्स एक स्थान ऊपर छठे स्थान पर है।

सिडनी सिक्सर्स ने इस सीजन में जीत के साथ अच्छी शुरुआथ की थी लेकिन फिर उन्होंने ने दो मैच गंवा दिए। पहले वो होबार्ट हरिकेंस और फिर ब्रिस्बेन हीट से मैच हारे। टीम के सलामी बल्लेबाज जोश फिलिप ने इस सीजन में अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने तीन मैच में 134.8 के स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाए हैं। इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट पर जोश फिलिप तीसरे नंबर पर हैं। गेंदबाजी में सिक्सर्स के गेंदबाजों ने विपक्षी टीम पर अच्छा दवाब बनाया है। टीम के बेंजामिन मनेंती और सीन एबट 6-6 विकेट झटके हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट पर दोनों खिलाड़ी क्रमाश: तीसरे और चौथे नंबर पर हैं।

पर्थ स्कॉर्चर्स की बात करें तो टीम की शुरूआत हार के साथ हुई, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने मेलबर्न रेनेगेड्स को हराया। आखिरी मैच में पर्थ का मुकाबला एडिलेड स्ट्राइकर्स से हुआ और इस बारिश के प्रवाभित मैच में स्कॉर्चर्स डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 15 रनों से हार गया। टीम के सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श ने इस सीजन में अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने तीन मैच में 145.7 के स्ट्राइक रेट से 102 रन बनाए हैं। इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट पर मिशेल मार्श छठे नंबर पर हैं। गेंदबाजी में टीम के गेंदबाजों ने ज्यादा कमाल नहीं दिखाया है और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में स्कॉर्चर्स का कोई भी गेंदबाज टॉप 10 में नहीं है।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

बेंजामिन मनेंती (सिडनी सिक्सर्स) : बेंजामिन ने इस सीजन शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने तीन मैचों में 14.50 की औसत से 6 विकेट झटके हैं। स्कॉर्चर्स के खिलाफ भी बेंजामिन मनेंती अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं।

मिशेल मार्श (पर्थ स्कॉर्चर्स) : टीम के कप्तान मिशेल मार्श अच्छी फॉर्म में हैं। रेनेगेड्स के खिलाफ उन्होंने 22 गेंदों पर 56 रनों की तेज तर्राट पारी खेली थी। फिलहाल मार्श ने तीन मैचों में 145.7 के स्ट्राइक रेट से 102 रन बनाए हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन

सिडनी सिक्सर्स : जोश फिलिप, डैनियल ह्यूजेस, जेम्स विंस, मोइसेस हेनरिक्स (कप्तान), जॉर्डन सिल्क, हेडन केर, टॉम कुरेन, सीन एबॉट, बेन द्वाराहुसिस, बेंजामिन मनेंटी और लॉयड पोप।

पर्थ स्कॉर्चर्स : लियाम लिविंगस्टोन, जोश इंग्लिस, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, एश्टन टर्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, क्रिस जॉर्डन, झू रिचर्डसन, जोएल पेरिस और फवाद अहमद

प्रिडिक्शन

सिडनी सिक्सर्स ये मैच जीत सकता है।