बिग बैश लीग 2019-20 3rd मैचः मेलबर्न रेनेगेड्स vs सिडनी थंडर- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

बिग बैश लीग 2019-20 3rd मैचः मेलबर्न रेनेगेड्स vs सिडनी थंडर- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

Pat Cummins Sydney Thunder BBL

बिग बैश लीग (बीबीएल) 2019-20 का तीसरा मैच मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी थंडर के बीच खेला जाना है। मैच 19 दिसंबर को विक्टोरिया के साउथ गीलॉन्ग के सायमंड्स स्टेडियम में खेला जाना है। सिडनी थंडर ने अपने ओपनिंग मैच में ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ जबर्दस्त प्रदर्शन किया। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 172 रन बनाए। ब्रिस्बेन के मजबूत बॉलिंग अटैक के खिलाफ ये काफी अच्छा टोटल था।

कप्तान कैलम फर्गुसन ने 44 गेंद पर 73 रनों की नॉटआउट पारी खेली। इसके अलावा एलेक्स रोस ने 30, क्रिस ग्रीन ने 25 और उस्मान ख्वाजा ने 22 रनों का योगदान दिया। सिडनी थंडर ने दिखा दिया कि टीम एक बल्लेबाज के प्रदर्शन पर निर्भर नहीं है। वहीं गेंदबाजी में भी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। डेनियल सैम्स, जोनाथन कुक, ग्रीन और अर्जुन नायर ने दो-दो विकेट लिए और ब्रिस्बेन हीट को 143 रनों पर समेट दिया। वहीं मेलबर्न रेनेगेड्स की बात करें तो टीम डिफेंडिंग चैंपियन है और इस मैच के साथ इस सीजन का आगाज करेगी। सिडनी थंडर के पहले मैच में प्रदर्शन को देखकर अब मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम कुछ दबाव में जरूर होगी।

शॉन मार्श और एरन फिंच टीम के लिए पारी का आगाज करेंगे, ऐसे में टीम की सलामी जोड़ी तो काफी दमदार नजर आ रही है। लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद बल्लेबाजी में ज्यादा कुछ है नहीं टीम के पास, इसके बाद टीम की असली ताकत उनकी गेंदबाजी है।

हेड टू हेड

इन दोनों के बीच 9 मैच खेले गए हैं, जिसमें से आठ बार मेलबर्न रेनेगेड्स ने जीत दर्ज की है। सिडनी ने इकलौती जीत 2014 में दर्ज की थी।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

एरन फिंच (मेलबर्न रेनेगेड्स): एरन फिंच इस फॉरमैट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। इसके अलावा वो इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अच्छी फॉर्म में हैं। ऐसे में टीम को उनसे खास उम्मीद होगी।

कैलम फर्गसन (सिडनी थंडर): फर्गसन के लिए पहला मैच काफी शानदार रहा। टीम को उम्मीद होगी कि वो दूसरे मैच में भी ऐसा ही प्रदर्शन करें। अब देखना होगा कि वो दूसरे मैच में पहले मैच वाला कारनामा कर पाते हैं या नहीं।

संभावित प्लेइंग XI

मेलबर्न रेनेगेड्सः एरन फिंच (कप्तान), शॉन मार्श, मार्कस हैरिस, सैम हार्पर, टॉम कूपर, डैन क्रिस्टियन, जैक विल्डरमथ, केन रिचर्ड्सन, कैमरन बॉयस, रिचर्ड ग्लीसन, हैरी गार्ने।

सिडनी थंडरः उस्मान ख्वाजा, एलेक्स हेल्स, कैलम फर्गसन (कप्तान), मैथ्यू गिल्क्स, एलेक्स रोस, डैनियल सैम्स, क्रिस ग्रीन, अर्जुन नायर, नाथन मैकएंड्रयू, क्रिस ट्रेमेन, जोनाथन कुक।

प्रिडिक्शन

सिडनी थंडर जीत दर्ज कर मेलबर्न रेनेगेड्स को झटका दे सकता है।