बांग्लादेश vs जिम्बाब्वे (इकलौता टेस्ट मैच, ढाका में)- चौथे दिन का प्रिव्यू और प्रिडिक्शन- मुशफिकुर की डबल सेंचुरी से मजबूत मेजबान

बांग्लादेश vs जिम्बाब्वे (इकलौता टेस्ट मैच, ढाका में)- चौथे दिन का प्रिव्यू और प्रिडिक्शन- मुशफिकुर की डबल सेंचुरी से मजबूत मेजबान

Mominul Haque Najmul Hossain Shanto

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच इकलौता टेस्ट मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम पर खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन मेजबान बांग्लादेश ने 6 विकेट पर 560 रनों पर पारी घोषित कर दी, जबकि दिन का खेल खत्म होने तक जिम्बाव्वे ने दूसरी पारी में 9 रन तक दो विकेट गंवा दिए हैं। जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 265 रन बनाए थे। बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर रहीम ने नॉटआउट 203 और कप्तान मोमिनुल हक ने 132 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा लिटन दास ने 53 रनों का योगदान दिया। जबकि नजमुल हुसैन शैंटो ने 71 रन बनाए थे। जिम्बाब्वे की टीम फिलहाल अब पूरी तरह से बैकफुट पर है।

मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय मोमिनुल हक 79 और मुशफिकुर रहीम 32 रन पर नॉटआउट लौटे थे। तीसरे दिन इन दोनों ने मिलकर बांग्लादेश को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। जिम्बाब्वे अभी भी बांग्लादेश से 286 रन पीछे है, जबकि उसके दो विकेट गिर चुके हैं। ऐसे में बांग्लादेश को पारी की जीत दर्ज करने के लिए 286 रनों से पहले जिम्बाब्वे के बाकी आठ विकेट झटकने होंगे।

बांग्लादेश की ओर से दूसरी पारी में दोनों विकेट नईम हसन के खाते में गए हैं। जिम्बाब्वे की ओर से केविन कसूजा 8 और ब्रेंडन टेलर 1 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं। प्रिंस मसवौरे और डोनाल्ड ट्रिपानो बिना खाता खोले आउट हो गए थे। जिम्बाव्वे के लिए अब इस मैच में वापसी करना नामुमकिन सा नजर आ रहा है, हालांकि टीम पारी की हार से कम से कम बचना चाहेगी। वहीं मेजबान टीम मैच के चौथे दिन जल्द से जल्द जिम्बाब्वे टीम को ऑलआउट कर मैच खत्म करना चाहेगी।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

नईम हसन (बांग्लादेश): नईम ने पहली पारी में चार विकेट लिए थे, जबकि दूसरी पारी में अभी तक दो विकेट ले चुके हैं। उनको खेलना जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है। पहली पारी में वो पांच विकेट लेने से चूक गए थे, लेकिन दूसरी पारी में वो ऐसा जरूर करना चाहेंगे।

ब्रेंडन टेलर (जिम्बाब्वे): टेलर पहली पारी में महज 10 रन बनाकर आउट हो गए थे। टेलर के पास मौका होगा कि वो दूसरी पारी में ज्यादा से ज्यादा रन बनाएं। टीम को भी उनसे काफी उम्मीद होगी, ऐसे में उन पर मैच के चौथे दिन नजरें टिकी रहेंगी।

ब्रीफ स्कोर

जिम्बाब्वे पहली पारी: 106.3 ओवर में 265/10 (क्रेग इरविन 107, प्रिंस मसवौरे 64, नईम हसन 4/70)
बांग्लादेश पहली पारी: 154 ओवर में 560/5 (मुशफिकुर रहीम नॉटआउट 203, मोमिनुल हक 132, एंस्ले एनडॉल्वू 2/170)
जिम्बाब्वे दूसरी पारीः 5 ओवर में 9/2 (केविन कसूजा नॉटआउट 8, नईम हसन 2/4)

प्रिडिक्शन

मैच के चौथे दिन ही बांग्लादेश पारी की हार से जिम्बाब्वे को हराकर यह सीरीज अपने नाम कर लेगा।