बांग्लादेश vs जिम्बाब्वे : पहला टी20 इंटरनेशनल मैच (ढाका में) – प्रिव्यू, प्रिडिक्शन, हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग XI

बांग्लादेश vs जिम्बाब्वे : पहला टी20 इंटरनेशनल मैच (ढाका में) – प्रिव्यू, प्रिडिक्शन, हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग XI

Mustafizur Rahman Bangladesh Zimbabwe

बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच 9 मार्च से दो टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। दोनों ही टी20 मैच ढाका के शेरे बंगला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। हाल ही उन्होंने जिम्बाब्वे को तीन वनडे मैचों की सीरीज और एकलौटे टेस्ट मैच में क्लीन स्वीप किया है।

बांग्लादेश टीम की बात करें तो इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम की में बाएं हाथ के स्पिनर नासुम अहमद को शामिल किया है। नासुम अहमद ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक भी मैच नहीं खेला है। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम और आल राउंडर मोहम्मद सैफुद्दीन ने भी टीम में वापसी की है लेकिन चयनकर्ताओं ने मोहम्मद मिथुन और नजमुल हुसैन और तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन को जगह नहीं दी है। मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेदिन ने कहा कि 25 साल के अहमद को बैक-अप के तौर पर बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि नासुम ने पिछली बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके बाद से वह योजना का हिस्सा थे।

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से बांग्लादेश ने 7 जबकि जिम्बाब्वे ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है। पिछले तीन सालों में दोनों टीमें सिर्फ दो बार आमने सामने हुई हैं जिसमें से दोनों मैच बांग्लादेश की झोली में गए हैं।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

लिटन दास (बांग्लादेश): दो दिन पहले तीसरी और आखिरी वनडे मैच में लिटन दास ने 143 गेंदों पर 176 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी जो की किसी बांग्लादेशी खिलाड़ी का सर्वोत्तम स्कोर है। टी20 सीरीज में भी लिटन दास धमाल मचा सकते हैं।

सिकंदर रज़ा (ज़िम्बाब्वे): जिम्बाब्वे टीम का ये ऑलराउंडर खिलाड़ी को दोनों विभागों (बल्लेबाजी और गेंदबाज) में इस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। सिकंदर रज़ा में बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा खेल का प्रदर्शन कर चुके हैं।

संभावित प्लेइंग XI

बांग्लादेश: तमीम इकबाल, मोहम्मद नईम, लिटन दास, आफिफ हुसैन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह (कप्तान), सौम्या सरकार, अमीनुल इस्लाम, शफीउल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, अल-अमीन हुसैन।

जिम्बाब्वे: ब्रेंडन टेलर, तिनशे कामुनुखमवे, सीन विलियम्स, क्रेग एर्विन, चामु चिभाभा (कप्तान), सिकंदर रजा, वेस्ले मधेवे, टिनोटेंडा मुतोम्बोडज़ी, क्रिस्टोफर मपोफू, डोनाल्ड तिरिपानो, कार्ल मुम्बा।

प्रिडिक्शन

बांग्लादेश की टीम जीत के साथ सीरीज का आगाज करेगी।