बांग्लादेश vs जिम्बाब्वे (दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन, संभावित प्लेइंग XI और हेड टू हेड

बांग्लादेश vs जिम्बाब्वे (दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन, संभावित प्लेइंग XI और हेड टू हेड

Mustafizur Rahman Bangladesh Zimbabwe

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है। इकलौते टेस्ट मैच की सीरीज में फिर तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में क्लीनस्वीप झेलने के बाद मेहमान टीम दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेल रही है। सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 11 मार्च को ढाका में खेला जाना है। सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने 48 रनों से जीत दर्ज की थी। बांग्लादेश की नजर अब एक और क्लीनस्वीप पर टिकी है।

बांग्लादेश ने सीरीज के पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 200 रन बना डाले। तमीम इकबाल ने 41, लिटन दास ने 59 और सौम्य सरकार ने नॉटआउट 62 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मुशफिकुर रहीम ने 8 गेंद पर 17 और कप्तान महमूदुल्लाह ने 9 गेंद पर नॉटआउट 14 रन बनाए। सौम्य ने 32 गेंद की पारी के दौरान 4 चौके और पांच छक्के ठोके।

जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी टीम 19 ओवर में 152 रनों पर सिमट गई। इस तरह से बांग्लादेश ने आसानी से 48 रनों से जीत दर्ज कर ली। गेंदबाजी में मुस्तफिजुर रहमान और अमीनुल इस्लाम ने तीन-तीन विकेट लिए।

हेड टू हेड

इस जीत के साथ बांग्लादेश जिम्बाब्वे से 8-4 से आगे हो गया वहीं अगर होम ग्राउंड की बात करें तो बांग्लादेश 7-3 से आगे है।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश): मुस्तफिजुर ने पिछले मैच में जिस तरह से गेंदबाजी की वो अपने पुराने रंग में नजर आए, अगर वो आखिरी मैच में ऐसी गेंदबाजी करते हैं, तो बांग्लादेश की एक और जीत तो पक्की ही है। 

सीन विलियम्स (जिम्बाब्वे): सीन ने जिम्बाब्वे की ओर से अच्छी गेंदबाजी। हालांकि बाकी गेंदबाज काफी ज्यादा महंगे साबित हुए। 

संभावित प्लेइंग XI

बांग्लादेश: लिटन दास, तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह (कप्तान), मेहदी हसन, शैफीउल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन, अफीफ हुसैन, अमीनुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।

जिम्बाब्वे: तिनाशे कमुंहुकम्वे, ब्रेंडन टेलर, क्रेग इरविन, वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स (कप्तान), सिकंदर रजा, रिचमंड मुतुंबामी, टिनोटेंडा मुतोंबोजी, डोनाल्ड तिरिपानो, कार्ल मुंबा, क्रिस्टोफर मोफू। 

प्रिडिक्शन

बांग्लादेश एक और जीत के साथ सीरीज में 2-0 से क्लीनस्वीप करेगा।