बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे (दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच, सिलहट में)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन, हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग XI

बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे (दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच, सिलहट में)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन, हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग XI

Mushfiqur Rahim Bangladesh

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है और दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। पहला वनडे इंटरनेशनल मैच 169 रनों के बड़े अंतर से जीतकर मेजबान बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच 3 मार्च को सिलहट के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज के सभी मैच इसी मैदान पर खेले जाने हैं। पहले मैच में बांग्लादेश ने बिल्कुल एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 321 रन बनाए और जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी टीम को 152 रनों पर ऑलआउट कर दिया।

बांग्लादेश ने बैट और बॉल दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। इससे पहले बांग्लादेश ने इकलौते टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को एक पारी और 106 रनों से हराया था। पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में बांग्लादेश की जीत के हीरो लिटन दास रहे, जिन्होंने 105 गेंद पर 126 रनों की तूफानी पारी खेली। लिटन के अलावा मोहम्मद मिथुन ने 41 गेंद पर 50 और महमूदुल्लाह ने 28 गेंद पर 32 रनों का योगदान दिया। जिम्बाब्वे की ओर से क्रिस मोफू ने दो, जबकि कार्ल मुंबा, वेस्ले मधवेरे, डोनाल्ड ट्रिपानो और टिनोटेंडा मुतोंबोजी ने एक-एक विकेट लिए।

जवाब में जिम्बाब्वे की ओर से वेस्ले मधवेरे ने सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली। बाकी बल्लेबाज ज्यादा खास योगदान दे नहीं सके। बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद सैफुद्दीन ने तीन, मशरफे मुर्तजा, मेहदी हसन ने दो-दो, जबकि मुस्तफिजुर रहमान और ताइजुल इस्लाम ने एक-एक विकेट लिए। बांग्लादेश की टीम दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाना चाहेगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज भी खेली जानी है।

हेड टू हेड

इन दोनों टीमों के बीच कुल 73 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 45 बांग्लादेश ने और 28 जिम्बाब्वे ने जीते हैं। वहीं बांग्लादेश में खेले गए मैचों की बात करें तो दोनों के बीच कुल 42 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 31 बांग्लादेश ने और 11 जिम्बाब्वे ने जीते हैं।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

लिटन दास (बांग्लादेश): लिटन काफी आक्रामक बल्लेबाज हैं और अच्छी फॉर्म में भी हैं। पहले वनडे इंटरनेशनल में वो 126 रनों की तेज पारी खेल चुके हैं, बांग्लादेश को एक बार फिर उनसे ऐसी ही पारी की उम्मीद होगी।

वेस्ले मधवेरे (जिम्बाब्वे): मधवेरे गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। पहले वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने तमीम इकबाल का अहम विकेट भी झटका और 35 रनों की पारी भी खेली।

संभावित प्लेइंग XI

बांग्लादेशः लिटन दास, तमीम इकबाल, नजमुल हुसैन शंटो, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), ताइजुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।

जिम्बाब्वेः तिनाशे कमुनहुकाम्वे, चामू चिबाबा (कप्तान), रेजिस चकाब्वा, ब्रेंडन टेलर, वेस्ले मधवेरे, सिकंदर रजा, रिचमंड मुतुंबानी, टिनोटेंडा मुतोंबोजी, डोनाल्ड ट्रिपानो, कार्ल मुंबा, क्रिस मोफू।

प्रिडिक्शन

बांग्लादेश एक और बड़ी जीत के साथ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना लेगा।