क्रिकेट राउंडअप : 07/02/20 – आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश पहली बार फाइनल में, भारत से होगा खिताबी मुकाबला

क्रिकेट राउंडअप : 07/02/20 – आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश पहली बार फाइनल में, भारत से होगा खिताबी मुकाबला

ICC Under-19 Cricket World Cup 2020

बांग्लादेश की युवा टीम ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली।भारतीय महिला टीम के सामने आज इंग्लैंड की चुनौती। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज टेम्बा बावुमा ने स्वीकार किया है कि उनको कई बार उनकी त्चचा के रंग हिसाब से देखा जाता है। दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया में बड़े बदलाव का सुझाव। एक नजर अभी तक की क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

अंडर-19 वर्ल्ड कप: बांग्लादेश पहली बार फाइनल में, भारत से होगा खिताबी मुकाबला (एनबीटी)

बांग्लादेश की अंडर-19 टीम ने महमूदुल हसन जॉय (100) के शतक की बदौलत गुरुवार को न्यू जीलैंड को 6 विकेट से हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली। खिताब के लिए उसकी भिड़ंत चार बार के चैंपियन भारत से रविवार को होगी।भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में 50 ओवर में आठ विकेट पर 211 रन बनाए, जिसके बाद बांग्लादेशी टीम ने इस टारगेट को 44.1 ओवर में हासिल कर लिया और 35 गेंद शेष रहते मुकाबला जीत लिया। भारतीय टीम लगातार तीसरी बार अंडर-19 वर्ल्ड के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले वह 4 बार इस खिताब को अपने नाम कर चुकी है और मौजूदा चैंपियन भी है। वहीं, बांग्लादेश ने पहली बार इस वैश्विक टूर्नमेंट के फाइनल में जगह बनाई है।

ENGvsIND T20I: भारतीय महिला टीम के सामने आज इंग्लैंड की चुनौती ( लाइव हिंदुस्तान)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को टी20 त्रिकोणीय सीरीज के महत्वपूर्ण लीग मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में भारत को 4 विकेट से पराजय झेलनी पड़ी, जिसमें मध्यक्रम बुरी तरह से असफल रहा था। पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया था। स्मृति मंधाना (35) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (28) को छोड़कर कोई भारतीय बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सका। भारत ने अपने अंतिम छह विकेट 21 रन के भीतर गंवा दिये थे। भारतीय क्रिकेट का भविष्य कही जा रही शेफाली वर्मा तीन गेंद तक ही टिक सकी जबकि जेमिमा रोड्रिगेज ने 11 गेंद में एक रन बनाया। भारतीय गेंदबाज अवश्य मैच को 19वें ओवर तक ले गए, लेकिन उनके पास बचाने के लिए रन ही नहीं थे। ऑस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप 2020 के लिए अहम माने जा रहे इस टूर्नामेंट में सभी तीनों टीमों के दो दो अंक है। दोनों टीमें इस तरह हैं:
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज, वेदा कृष्णामूर्ति, तानिया भाटिया, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रिचा घोष, अरुंधति रेड्डी, हरलीन दयोल, नुजहत परवीन, पूनम यादव। इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), एमी एलेन जोंस, डेनियल व्याट, नताली स्किवेर, फ्रॉन विलसन, कैथरीन ब्रंट, टैमी ब्यूमोंट, लौरेन विनफील्ड, फ्रेया डेविस, सोफी एसेलेस्टोन, सारा ग्लेन, आन्या श्रुबसोले, जार्जिया एल्विस, कैट क्रास, मैडी विलर्स।

मैच जिताने के बाद साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी का दर्द- हां, मैं हूं ब्लैक…(आजतक)

इंग्लैंड के विरुद्ध पहले वनडे में मैच जिताऊ पारी खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज टेम्बा बावुमा ने स्वीकार किया है कि उनको कई दफे उनकी त्चचा के रंग हिसाब से देखा जाता है, जिससे उनका करियर प्रभावित हुआ है। दक्षिण अफ्रीका ने यहां न्यूलैंड्स मैदान पर मंगलवार को खेले गए पहले वनडे मैच में विश्व चैम्पियन इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में बावुमा ने 98 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। क्रिकइंफो ने बावुमा के हवाले से कहा, ‘यह काफी मुश्किल है। यह बाहर जाने को लेकर नहीं है। सभी खिलाड़ी बाहर होते हैं। हर खिलाड़ी उस दौरे से गुजरते हैं, जहां वे रन नहीं बनाते हैं. लेकिन मेरे लिए परेशानी तब होती है जब वे ट्रांसफॉर्मेशन (परिवर्तन) की बात करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हां, मैं अश्वेत हूं और यह मेरे त्वचा का रंग है। मगर मैं क्रिकेट खेलता हूं, क्योंकि यह मुझे पसंद है। मैं टीम में हूं क्योंकि मैंने अपने प्रदर्शन के दम पर अपनी टीम को आगे बढ़ाया है।’

बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली लंदन गए, ईसीबी के साथ होने वाली बैठक में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी शामिल हो सकता है (भास्कर)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली फोर नेशन वनडे सीरीज को लेकर काफी गंभीर हैं। इसी के चलते गांगुली इंग्लैंड गए हैं, जहां वे इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से बात करेंगे। जानकारी के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी भी इस बातचीत का हिस्सा हो सकते हैं। न्यूज एजेंसी को सूत्रों ने बताया कि 4 देशों के प्रस्तावित टूर्नामेंट के मुद्दे पर बात करने के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष बुधवार को ब्रिटेन रवाना हो गए हैं। जिन मुद्दों पर बात की जानी है, उनमें सबसे महत्वपूर्ण फ्यूचर टूर प्रोग्राम में इस टूर्नामेंट को फिट करना है। इसके अलावा टूर्नामेंट की रूपरेखा कैसी रहेगी, इसे लेकर भी संबंधित पक्षों के बीच चर्चा होनी है। गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभालने के कुछ दिन बाद ही घोषणा की कि बोर्ड हर साल इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत और एक अन्य शीर्ष देश के साथ फोर नेशन टूर्नामेंट आयोजित करने पर विचार कर रहा है। इसे लेकर उन्होंने ईसीबी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों से दिसंबर में भी बात की थी। इस बैठक के बाद ईसीबी ने बयान जारी कर कहा था कि हम नियमित तौर पर अलग-अलग क्रिकेट बोर्ड से उन मुद्दों पर बात करते हैं, जिससे खेल पर प्रभाव पड़ता है। हम 4 देशों के टूर्नामेंट में दूसरे क्रिकेट बोर्ड के साथ चर्चा के लिए तैयार हैं। बीसीसीआई के इस प्रस्ताव पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिय़ा ने भी सकारात्मक रुख दिखाया था। सीए के चीफ एक्जीक्यूटिव केविन रॉबर्ट्स ने गांगुली की तारीफ करते हुए कहा था कि बीसीसीआई अध्यक्ष की सोच अभिनव है। अपने छोटे से कार्यकाल में उन्होंने सफलतापूवर्क डे-नाइट टेस्ट का आयोजन करके दिखाया और अब सुपर सीरीज की बात।

Ind vs NZ: दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया में बड़े बदलाव का सुझाव, बाहर होगा धुरंधर! (जागरण)

भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के विरुद्ध तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पराजय का सामना करना पड़ा। विराट एंड कंपनी को 347 रन का स्कोर बनाने के बाद करारी मात मिली। रोस टेलर के शतक के दम पर न्यूजीलैंड ने 48.1 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल किया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।भारतीय टीम को इतना विशाल स्कोर बनाने के बाद भी खराब गेंदबाजी की वजह से हार मिली। भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया को बदलाव का सुझाव दिया है। कोहली को हरभजन ने सीरीज के दूसरे मुकाबले में स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को साथ खिलाने का सुझाव दिया।हरभजन सिंह ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, “मैं दोनों ही स्पिनर (कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल) को साथ में खेलते देखना चाहूंगा। यह न्यूजीलैंड टीम तेज गेंदबाज को बड़ी आसानी से खेलती है। किसी भी दिन और किसी भी गेंदबाज के ओवर में वो रन बनाने में सक्षम हैं। लेकिन जब स्पिनर को खेलने की बात आती है तो यह हमेशा ही उनके लिए एक सावल होता है। मिडिर ओवर्स में आप विकेट निकाल सकते हैं। लिहाजा मैं दोनों ही स्पिनर को एक साथ खेलते देखना चाहूंगा।”