बांग्लादेश टी20 ट्राई सीरीज 2019 (मैच-6) बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तानः मैच प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश टी20 ट्राई सीरीज 2019 (मैच-6) बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तानः मैच प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

Rashid Khan Bangladesh Afghanistan

बांग्लादेश में टी20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज खेली जा रही है। मेजबान टीम बांग्लादेश के अलावा अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे इस सीरीज का हिस्सा हैं। सीरीज का छठवां मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच शनिवार को चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाना है। यह मुकाबला बेहद ही रोचक होने वाला है। अफगानिस्तान की टीम शुरुआत के दो मुकाबले जीतकर प्वाइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है।

बांग्लादेश को इससे पहले हुए मुकाबले में जबरदस्त पटखनी दी थी, जिसके बाद बांग्लादेश की टीम अब फिर से अफगानिस्तान से हारना नहीं चाहेगी। इसलिए मेजबान टीम काफी तैयारी के साथ उतरेगी। जिम्बाब्वे पहले से ही अपने तीन मुकाबले हार चुकी है। ऐसे में अब बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच ही फाइनल होना तय है। फाइनल से पहले इसे एक प्री-फाइनल मैच की तरह इस मैच को देखा जा सकता है।

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच हुए पिछले मुकाबले में बांग्लादेश का टॉप ऑर्डर पिछले दोनों मैचों में काफी बुरी तरह फेल हुआ था। अफगानिस्तान के खिलाफ तो पूरी टीम 19.5 ओवरों में ऑल आउट हो गई थी। टीम के बल्लेबाज लिटन दास, मुशफिकुर रहमान, सौम्य सरकार और कप्तान शाकिब अल हसन ने अपने विकेट दोनों मैचों में काफी सस्ते में गवां दिए थे। वहीं अफगानिस्तान पहले ही फाइनल में जगह बना चुका है, लेकिन वो इस मैच में भी पूरी स्ट्रेंथ के साथ ही उतरना चाहेगा।

हेड टू हेड-
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें अफगानिस्तान ने 4 जबकि बांग्लादेश ने सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज की है। बांग्लादेश ने 2014 आईसीसी वर्ल्ड टी-20 चैंपियन में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की थी।

दोनों टीमों के अहम खिलाड़ी-

मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान): बांग्लादेश की टीम को मोहम्मद नबी के शानदार बैटिंग की वजह से ही पिछला मैच हारी थी। टी-20 फॉरमेट में नबी बेहतर खिलाड़ी हैं और वह कभी भी मैच का रुख मोड़ सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

अफीफ हुसैन (बांग्लादेश): अफीफ काफी युवा क्रिकेटर हैं और जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में काफी प्रभावित भी कर चुके हैं। उन्हें बैटिंग के दौरान पता होता है कि फील्ड एडजेस्टमेंट के हिसाब से कैसे बल्लेबाजी करनी है। वो काफी खुलकर शॉट खेलते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहमान, लिटन दास, सौम्य सरकार, महमूदुल्लाह, शब्बीर रहमान, मोसादेक हुसैन, अफीफ हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, ताइजुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।

अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), रहमनउल्लाह गुरबाज़, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, नजीब तराकाई, असगर अफगान, नजीबुल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, गुलाबदीन नैब, फरीद अहमद, मुजीब उर रहमान।

प्रिडिक्शन-
बांग्लादेश भले ही अपने होम ग्राउंड पर खेल रही है, लेकिन अफगानिस्तान की टीम किसी भी परिस्थिति में मैच पलटने का माद्दा रखती है। ऐसे में हमारा अनुमान है कि यह मुकाबला एक बार फिर अफगानिस्तान जीत सकता है।