बीपीएल : खुलना टाइगर्स बनाम राजशाही रॉयल्स (पहला क्वॉलिफायर मैच) – प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

बीपीएल : खुलना टाइगर्स बनाम राजशाही रॉयल्स (पहला क्वॉलिफायर मैच) – प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Liton Das Bangladesh

चट्टोग्राम चैलेंजर्स, ढाका प्लाटून, खुलना टाइगर्स और राजशाही रॉयल्स के प्लेऑफ में जगह बनाने के साथ ही बांग्लादेश प्रीमियर लीग का 2019-20 सीजन अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है। बीपीएल के इस सीजन का पहला क्वॉलिफायर मैच खुलना टाइगर्स और राजशाही रॉयल्स के बीच 13 जनवरी को ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

दोनों टीमों ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया और पाइंट टेबल में 16-16 अंक के साथ क्रमश: पहले और दूसरे पायदान पर रहीं। लीग स्टेज में दोनों ही टीमें कुल 12 मैचों में से 8-8 मैच जीतने में कामयाब रही। इस सीजन खुलना और राजशाही दो बार एकदूसरे से भिड़ीं और 1-1 से बराबर रहीं। ऐसे में पहला क्वॉलिफायर मुकाबला कांटे की टक्कर माना जा रहा है।

खुलना टाइगर्स के खिलाड़ियों की बात करें तो इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 2 खिलाड़ियों में इसी टीम के मुशफिकुर रहीम और रिले रोसौव शामिल हैं। पहले क्वॉलिफायर मुकाबले में राजशाही रॉयल्स के गेंदबाजों के सामने इन दोनों बल्लेबाजों को रोकना सबसे बड़ी चुनौती होगी। रिले 12 मैचों में 50 से ज्यादा की औसत और 158 के स्ट्राईक रेट से 458 रन अपने खाते में जोड़ चुके हैं। इसमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं, कप्तान मुशफिकुर रहीम भी इस सीजन 74.83 की औसत से 449 रन अपने नाम कर चुके हैं।

दूसरी तरफ राजशाही रॉयल्स की बल्लेबाजी का दारोमदार लिटन दास के कंधों पर टिका होगा जो अभी तक 3 अर्धशतक की मदद से 400 से ज्यादा रन अपने नाम दर्ज कर चुके हैं। टीम के कप्तान आंद्रे रसेल इस मैच में प्ले मेकर साबित हो सकते हैं जो अकेले दम पर मैच जिताने में सक्षम हैं।

इन खिलाड़ियो पर रहेगी नजर

मेहदी हसन (खुलना टाइगर्स): मेहदी हसन की पिछले कुछ मैचों से शानदार फॉर्म चल रही है। मेहदी के बल्ले से पिछले 3 मैचों में 45, 74* और 39 की पारी निकली है। मेहदी कई मैचों में अन्य बल्लेबाजों के साथ मजबूत साझेदारी कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभा चुके है। मौजूदा सीजन में हसन 9 पारियों में 40 की औसत से 280 रन बना चुके हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं।

रोबी फ्राइलिनक (खुलना टाइगर्स): इस सीजन फ्राइलिनक शानदार फॉर्म में है जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह पिछले 3 मैचों में 8 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। फ्राइलिनक अभी तक 12 मैचों में 18.33 की औसत और 7.33 की इकॉनोमी रेट से 18 विकेट चटका चुके हैं। ऐसे में राजशाही रॉयल्स के बल्लेबाजों को प्लेऑफ मैच में फ्राइलिनक से सावधान रहना होगा।

लिटन दास (राजशाही रॉयल्स): इस सीजन लिटन दास राजशाही रॉयल्स की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। लिटन 12 मैचों में अब तक 139.73 की स्ट्राईक रेट और 38.36 की औसत से 422 रन बना चुके हैं। उनकी शानदार फॉर्म का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह पिछले 2 मैचों में बैक-टू-बैक अर्धशतक जड़ चुके हैं। यही वजह है कि प्लेऑफ मैच में भी सभी की निगाहें उन्ही पर टिकी होंगी।

मोहम्मद इरफान (राजशाही रॉयल्स): 7 फुट लम्बे इरफान ने इस सजीन अभी तक भले ही 9 मैचों में 8 विकेट झटके हों, लेकिन उनका इकॉनामी रेट 6.22 का रहा है जो क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में उनकी शानदार गेंदबाजी की काबिलियत को दर्शाता है। लंबे कद की वजह से इरफान की गेंद को खेलना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल साबित हो सकता है।

हेड टू हेड

इन दोनों टीमों के बीच कुल 9 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 5 मैच खुलना टाइगर्स ने जीते हैं, जबकि 4 मैच राजशाही रॉयल्स जीतने में सफल रहा है।

संभावित प्लेइंग XI

खुलना टाइगर्स: नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन, रिले रोसौव, मुशफिकुर रहीम (कप्तान और विकेटकीपर), शम्सुर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, रोबी फ्राइलिनक, अमीनुल इस्लाम, शफुल इस्लाम, मोहम्मद अमीर, शाहिदुल इस्लाम

राजशाही रॉयल्स: लिटन दास (विकेटकीपर), आफिफ हुसैन, शोएब मलिक, रवि बोपारा, आंद्रे रसेल (कप्तान), आलोक कपाली, फरहाद रजा, तैजुल इस्लाम, कमरुल इस्लाम, मोहम्मद इरफान, अबू जयेद।

प्रिडिक्शन

खुलना टाइगर्स और राजशाही रॉयल्स दोनों ही मजबूत बल्लेबाजी वाली टीम हैं जिसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। हालांकि राजशाही की तुलना में खुलना टाइगर्स का गेंदबाजी आक्रमण ज्यादा मजबूत हैं। पिछला रिकॉर्ड और गेंदबाजी के कारण खुलना टाइगर्स की जीत की संभावना सबसे ज्यादा है।