ऑस्ट्रेलिया W vs श्रीलंका W (पहला टी20 इंटरनेशनल, सिडनी में): मैच प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया W vs श्रीलंका W (पहला टी20 इंटरनेशनल, सिडनी में): मैच प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Australia Women

श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच नॉर्थ सिडनी ओवल में खेला जाना है। आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 के आगाज में अब छह महीने से भी कम का समय बचा है, ऐसे में सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होगी। ऐसे में जबकि आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में ही होना है, तो ऐसे में ये सीरीज दोनों टीमों के लिए तैयारियां भांपने का अच्छा तरीका होंगी।

2018 मिड के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जो प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए वो इस बार टी20 विश्व कप खिताब की सबसे प्रबल दावेदार नजर आ रही है। भारत में उन्होंने ट्राई नेशन्स सीरीज जीती, फिर न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया, वेस्टइंडीज में वर्ल्ड टी20 जीता, इंग्लैंड को इंग्लैंड में 2-1 से हराया और फिर वेस्टइंडीज को वेस्टइंडीज में 3-0 से मात दी। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 20 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते, जबकि तीन मैच गंवाए।

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम इस सीरीज में अपने बैटिंग ऑर्डर में कुछ एक्सपेरिमेंट कर सकती है। वहीं श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम की हालत काफी खस्ता रही है। 13 में से 12 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टी20 विश्व कप में उन्होंने पिछले साल इकलौता मैच बांग्लादेश के खिलाफ जीता था।

हेड टू हेड

2016 में दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए थे, एक में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी और एक में 10 विकेट से। वहीं वनडे क्रिकेट की बात करें तो श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम इस मामले में भी 0-8 से पीछे है।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम): मेंस और विमेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को मिला दें तो पेरी इकलौती ऐसी क्रिकेटर हैं, जिनके खाते में 1000 रन और 100 विकेट का आंकड़ा दर्ज है। वो गेंद और बैट दोनों से श्रीलंकाई टीम को मुश्किल में डाल सकती हैं।

चमारी अटापट्टू (श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम): 2017 विश्व कप में पिछली बार दोनों टीमें आखिरी बार मिली थीं, वो वनडे इंटरनेशनल मुकाबला था। तब अटापट्टू ने 143 गेंद पर 178 रनों की यादगार पारी खेली थी। श्रीलंका को उनसे ऐसी ही जादुई पारी की उम्मीद होगी।

संभावित प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीमः एलिसा हीली, बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस पेरी, रेचेल हायन्स, एश्लीग गार्डनर, एरिन बर्न्स, जेस जोनासन, डेलिसा किमिंसे, जॉर्जिया वेरहम, मेगन स्कूट।

श्रीलंका महिला क्रिकेट टीमः चमारी अटापट्टू (कप्तान), उमेशा थिमाशिनी, हंसिमा करुणारत्ने, शशिकला सिरिवर्दने, ओशाडी राणासिंघे, हर्षिता मडावी, डिलानी मनोडरा, निलाक्षी डि सिल्वा, मधुशिका मेथटनंदा, सुगंदिका कुमारी, अचीनी कुलासूर्या।

प्रिडिक्शन

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम आसानी से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना लेगी।