ऑस्ट्रेलिया महिला vs श्रीलंका महिला (तीसरा वनडे मैच) : प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया महिला vs श्रीलंका महिला (तीसरा वनडे मैच) : प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

Beth Mooney Australia Sri Lanka Women

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम मेजबान टीम के साथ तीन एकदिवसीय इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज का तीसरा मैच 9 अक्टूबर को ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में खेला जाएगा। सीरीज में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम 2-0 से आगे है और पहले से ही सीरीज जीत चुकी है। पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने 157 रनों से मैच जीता था। जबकि दूसरा मैच 110 रन से ऑस्ट्रेलिया महिला टीम जीती थी। ऐसे में अब श्रीलंका महिला टीम किसी भी हालात में अपना आखिरी मैच गंवाना नहीं चाहेगी।

यह बताते चले कि उससे पहले दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज खेली गई थी जिसमें ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की बैटिंग ऑर्डर बेहद ही जबरदस्त है। टीम की गेंदबाजी भी काफी हद तक ठीक है। पिछले दो मैचों में एश्लीग गार्डनर, जेस जोनासन और तैला व्लामीनेक शानदार प्रदर्शन बेहद शानदार है। मेग लैनिंग, रेचेल हायन्स और बेथ मूनी ने अपनी बैटिंग से किसी भी वक्त मैच का रुख मोड़ सकते हैं।

लगातार दो मैच हारने वाली श्रीलंका महिला टीम की बात की जाए तो उनका बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने खराब प्रदर्शन किया है। टी20 के बाद पहले वनडे में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका पर हावी रही और कही से भी जीतने की उम्मीद तक नहीं बनने दी। श्रीलंका महिला टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू अपनी रणनीति में कुछ बदलाव करने की जरूरत है नहीं तो उनके हाथों से आखिरी मैच भी निकल जाएगी और यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया क्लीन स्वीप कर लेगी।

हेड टू हेड

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की महिला टीम पिछले तीन सालों में 7 बार आपस में भिड़ीं, लेकिन एक भी मैच में श्रीलंका को जीत हासिल नहीं हो सकी। ऐसे में इस बार भी उम्मीद कम ही दिखाई दे रही है।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

चमारी अटापट्टू (श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम) : लगातार हार के बाद टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू ही संभाल सकती हैं। वह बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं। अटापट्टू ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इससे पहली की वनडे सीरीज के एक मैच में 178 रनों की यादगार पारी खेली थी। श्रीलंका को उनसे ऐसी ही जादुई पारी की उम्मीद होगी।

बेथ मूने (ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम) : बेथ मून ने टी-20 के बाद बाकी दो वनडे मैचों शानदार पारी खेलकर टीम में अच्छा योगदान दिया था। उससे पहले टी-20 मुकाबले में जबरदस्त सेंचुरी जड़कर टीम का आत्मविश्वास जीत लिया था। अब आखिरी मैच में भी बेथ मून से अच्छी पारी की उम्मीद है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम : एलिसा हीली, रेचेल हायन्स, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस पेरी, बेथ मूनी, एश्लीग गार्डनर, निकोला केरी, जेस जोनासन, जॉर्जिया वेरहम, मेगन स्कूट और तैला व्लामीनेक

श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम : चमारी अटापट्टू (कप्तान), उमेशा थिमाशिनी, हंसिमा करुणारत्ने, शशिकला सिरिवर्दने, ओशाडी राणासिंघे, हर्षिता मडावी, डिलानी मनोडरा, निलाक्षी डि सिल्वा, मधुशिका मेथटनंदा, सुगंदिका कुमारी और अचीनी कुलासूर्या।

प्रिडिक्शन-

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम तीसरा और आखिरी वनडे मैच भी जीत 3-0 से क्लीन स्वीप कर सकती है।