ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान (दूसरा टेस्ट मैच, एडिलेड में): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और अहम खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान (दूसरा टेस्ट मैच, एडिलेड में): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और अहम खिलाड़ी

David Warner Australia

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड के एडिलेड ओवल मैदान में खेला जा रहा है। ये मैच डे-नाइट टेस्ट है और मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने खुद को काफी मजबूत स्थिति में पहुंचा लिया है। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट गंवाकर 302 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर 166 और मार्नस लाबूशेन 126 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं। वहीं पाकिस्तान की ओर से इकलौता विकेट शाहीन अफरीदी ने लिया है।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मैच के पहले दिन बारिश के चलते 73 ओवर का ही खेल हो सका। ऑस्ट्रेलिया को आठ रनों पर पहला झटका लगा। जो बर्न्स ने डेविड वॉर्नर के साथ पारी का आगाज किया, लेकिन महज चार रन बनाकर शाहीन अफरीदी की गेंद पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को कैच थमा बैठे। हालांकि इसके बाद से ऑस्ट्रेलिया को पूरे दिन और कोई झटका नहीं लगा। इन दोनों ने मिलकर रन भी तेजी से बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 302 रन 4.13 के रनरेट से बनाए हैं।

वॉर्नर ने अभी तक 228 गेंद पर 19 चौकों की मदद से 166 रन बनाए हैं, जबकि लाबूशेन ने 205 गेंद पर 126 रन बनाए हैं। लाबूशेन ने इस दौरान 17 चौके जड़े हैं। इन दोनों के बीच अभी तक 294 रनों की साझेदारी हो चुकी है। पाकिस्तान के लिए इस मैच में वापसी करना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। मैच के पहले दिन 17 ओवर का खेल बारिश की भेंट चढ़ा ऐसे में दूसरे दिन का खेल समय से थोड़ा पहले शुरू हो जाएगा।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया): वॉर्नर ने अभी तक 166 रनों की पारी खेली है और ऐसा लग रहा है कि वो इस मैच में डबल सेंचुरी तो कम से कम बनाएंगे ही। उन्होंने पहले टेस्ट में 154 रनों की पारी खेली थी और अब 150+ स्कोर को डबल सेंचुरी में जरूर तब्दील करना चाहेंगे।

शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान): अफरीदी ने महज एक विकेट लिया, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट फैन्स को उम्मीद होगी कि वो दूसरे दिन दमदार गेंदबाजी कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को दबाव में जरूर डाले।

ब्रीफ स्कोर

ऑस्ट्रेलियाः पहली पारी 73 ओवर में 302/1 (डेविड वॉर्नर नॉटआउट 166, मार्नस लाबूशेन नॉटआउट 126, शाहीन अफरीदी 1/48)

प्रिडिक्शन

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में कम से कम 550+ स्कोर बनाएगा और इस मैच को भी पारी के अंतर से जीत लेगा।