ऑस्टेलिया vs पाकिस्तान : पहला टेस्ट मैच (ब्रिस्बेन) – प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

ऑस्टेलिया vs पाकिस्तान : पहला टेस्ट मैच (ब्रिस्बेन) – प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Steven Smith Ashes 2019 England Australia

21 नवंबर से ऑस्टेलिया और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच ब्रिसबेन के द गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अभी तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीतीं है और पिछले 24 सालों में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। इस टेस्ट सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली गई थी जिसमें ऑस्टेलिया 2-0 से सीरीज अपने नाम की थी।

ऑस्ट्रेलिया टीम की बात करें तो उन्होंने हाल में ही इंग्लैंड से एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ खेली और पाकिस्तान को टी-20 सीरीज में 2-0 से मात दी। तेज गेंदबाजों की ऐशगाह पिच पर ऑस्ट्रेलिया के पास पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे शानदार तेज गेंदबाज हैं जो पाकिस्तानी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। इसके अलावा स्टीव स्मिथ भी शानदार फॉर्म में हैं जो पाकिस्तान की राह और मुश्किल कर सकते हैं। स्मिथ ने एशेज सीरीज की सात पारियों में 774 रन बनाए थे। डेविड वॉर्नर भी फॉर्म में हैं और वो टीम को अच्छी शुरूआत दिला सकते हैं।

पाकिस्तान की बात करें तो टीम थोड़ा दवाब में है। पाकिस्तान ने ऑस्टेलिया की जमीन में 1995 के बाद से एक भी टेस्ट मैच जीत नहीं सकी है। जीत को दूर की बात एक भी टेस्ट मैच ड्रॉ तक नहीं करा सका है। पाकिस्तान की बल्लेबाजी बाबर आजम और शफीक पर ज्यादा निर्भर करती है। गेंदबाजी में टीम के पास 16 साल के नसीम शाह के रूप में नया तेज गेंदबाज है, जिनके साथ 19 साल के शाहीन अफरीदी और मुसा खान भी होंगे। मोहम्मद अब्बास और इमरान खान सीनियर के पास अनुभव है। पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह-उल-हक को अपनी टीम से बड़ी उम्मीदें हैं। मिसबाह ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले रिकॉर्ड से हम दबाव में नहीं हैं। ये जीत का सुनहरा मौका है क्योंकि जो हम अभी तक हासिल नहीं कर सके हैं, अभी कर सकते हैं।

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच 64 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 31 जबकि पाकिस्तान ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच 18 टेस्ट मैच ड्रॉ हुए हैं। ऑस्ट्रेलियाई धरती की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कुल 35 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से 24 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है, जबकि 4 बार पाकिस्तान को जीत नसीब हुई है। दोनों टीमों के बीच सात मैच ड्रॉ हुए हैं।

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजर

स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) : स्टीव स्मिथ शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वो होम ग्राउंड की पिचों पर विपक्षी गेंजबाजों को काफी परेशान करते हैं। हाल ही खेली गई एशेज सीरीज की सात पारियों में स्मिथ ने 774 रन बनाए थे। स्मिथ पाकिस्तान की जीत की राह और मुश्किल कर सकते हैं।

असद शफीक (पाकिस्तान) : टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज असद शफीक पाकिस्तान के काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। असद शफीक ने प्रैक्टिस मैच में शतकीय पारी खेली थी। शफीक टीम के अच्छे रन बना सकते हैं।

संभावित प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, जो बर्न्स, मारनस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मैथ्यू वेड, टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड

पाकिस्तान : अजहर अली (कप्तान), आबिद अली, असद शफीक, बाबर आजम, हारिस सोहेल, इमाम-उल-हक, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, यासिर शाह, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद अब्बास

प्रिडिक्शन

ऑस्ट्रेलिया को होम ग्राउंड का फायदा मिलेगा और वह पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना लेगा।