ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड (दूसरा टेस्ट मैच, मेलबर्न में): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड (दूसरा टेस्ट मैच, मेलबर्न में): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

Tom Latham New Zealand

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 26 दिसम्बर को मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। ये मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा। ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड को 296 रनों के भारी अंतर से हराया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। जोश हेजलवुड पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे और ऐसे में उनकी जगह पीटर सिडल को टीम में जगह मिली थी। पीटर सिडल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चौथे दिन न्यूजीलैंड को 171 रनों पर ऑलआउट कर 296 रनों से जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम की ये जीत कीवियों के खिलाफ रनों के लिहाज से ये दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने ऑकलैंड में 1974 में न्यूजीलैंड को 297 रन से हराकर एक बड़ी जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 10 विकेट खो कर 416 रन बनाए थे। मार्नस लाबुशेन ने अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 143 रन पारी खेली थी। न्यूजीलैंड की पहली पारी 55.2 ओवर में 166 रनों पर सिमट गई थी। मिशेल स्टार्क स्टार्क ने 18 ओवर में 58 रन खर्च कर 5 विकेट झटके थे। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 217 रनों पर सिमट गई थी।

हेड टू हेड

इन दोनों टीमों के बीच कुल 58 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से 32 ऑस्ट्रेलिया ने और आठ न्यूजीलैंड ने जीते हैं, जबकि 18 टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटे हैं। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टेस्ट मैचों की बात करें इन दोनों टीमों के बीच 32 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से 18 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं और तीन बार ही न्यूजीलैंड को जीत नसीब हुई है, जबकि 11 टेस्ट मैच ड्रॉ हुए हैं।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

मार्नस लाबूशेन (ऑस्ट्रेलिया): लाबूशेन इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं, पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से लेकर अभी तक वो ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी पारियां खेल चुके हैं, ऐसे में उनसे एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

केन विलियमसन (न्यूजीलैंड): केन विलियमसन भले ही पहले टेस्ट में कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन वो ऐसे बल्लेबाज हैं, जो अकेले दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं। ऐसे में उन पर कीवी फैन्स की निगाहें टिकी होंगी।

संभावित प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, जो बर्न्स, मार्नस लाबूशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, ट्रैविस हेड, टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लायन, जेम्स पैटिंसन।

न्यूजीलैंड : टॉम ब्लंडेल, टॉम लाथम, केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, नील वैगनर, ट्रेंट बोल्ट।

प्रिडिक्शन

दूसरा टेस्ट मैच भी जीत सकती है ऑस्ट्रलियाई टीम