एशेज 2019: इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया (3rd टेस्ट मैच) चौथे दिन का प्रिव्यू और प्रिडिक्शन- रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मैच

एशेज 2019: इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया (3rd टेस्ट मैच) चौथे दिन का प्रिव्यू और प्रिडिक्शन- रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मैच

James Pattinson Joe Root Ashes 2019 England Australia

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज जारी है। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में 246 रन पर ढेर हो गई। इसके साथ मेजबान इंग्लैंड को जीत के लिए 359 रन का विशाल लक्ष्य मिला। जिसके बाद तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 156 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम को जीत के लिए 203 रन की दरकार है। कप्तान जो रूट 75 और बेन स्टोक्स 2 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया जीत से 7 विकेट दूर है।

तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 171 रन से आगे खेलना शुरु किया। इंग्लैंड को दिन की पहली सफलता के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। 215 के स्कोर पर आर्चर ने इंग्लैंड को 7वीं सफलता जेम्स पेटिन्सन (20 रन) के रूप दिलाई। इसके बाद मार्नस लाबुशाने (80 रन) भी रन आउट हो गए। लंच से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम 246 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। वहीं, जोफ्रा आर्चर और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2-2 विकेट हासिल किए। क्रिस वोक्स और जैक लीच 1-1 सफलता हासिल कर सके।

जीत के लिए 359 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। रोरी बर्न्स और जेसन रॉय की जोड़ी 15 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। रॉय एक बार फिर नाकाम रहे और केवल 8 रन बनाकर कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए। वहीं, रोरी बर्न्स (7 रन) हेजलवुड की गेंद पर स्लिप में डेविड वॉर्नर को कैच दे बैठे। ऐसे में कप्तान जो रूट और जो डेनली ने मोर्चा संभालते हुए टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। दोनों के बीच 126 रन की साझेदारी हुई। लेकिन दिन का खेल खत्म होने से पहले जो डेनली अर्धशतक जड़ने के बाद हेजलवुड की शानदार बाउंसर पर टिम पेन के हाथों लपके गए। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 156 रन बना लिए हैं। जो रूट 75 और बेन स्टोक्स 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।

अब चौथे दिन इंग्लैंड की टीम 203 रन बनाकर जीत हासिल कर लेती है तो सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर लेगी। लेकिन अपने प्रयास में असफल रहने पर 0-2 से पिछड़ जाएगी। हालांकि इंग्लैंड की टीम 142 साल के टेस्ट इतिहास में चौथी पारी में 350 रन से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा एक बार भी नहीं कर सकी है।

अहम खिलाड़ी
जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया): टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने पहली पारी में इंग्लैंड की पारी को तहस-नहस किया है। उन्होंने ने 5 बल्लेबाजों को आउट किया था। अब चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए जोश हेजलवुड को एक बार फिर गेंदबाजी से कमाल दिखाना होगा।

जो रूट (इंग्लैंड): कप्तान जो रूट की संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी से तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। रूट 75 रन बनाकर तीसरे दिन नाबाद रहे। इंग्लैंड को अब 203 रनों की और दरकार है, इसके लिए जो रूट को चौथे दिन भी सूझबूझ कर बल्लेबाजी करनी होगी और टीम को जीत ले जाना होगा।

ब्रीफ स्कोरः
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 179/10 (मार्नस लाबूशेन 74, डेविड वॉर्नर 61, जोफरा आर्चर 45/6)
इंग्लैंड पहली पारी 67/10 (जो डेनली 12, जोश हेजलवुड 30/5)
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी 246/10 (लाबूशेन 80, मैथ्यू वेड 33, बेन स्टोक्स 56/3)
इंग्लैंड दूसरी पारी 156/3 (जो रूट 75*, जो डेनली 50, जोश हेजलवुड 35/2)

प्रिडिक्शन
मैच रोमांचक हो गया है, हालांकि फिर भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी लग रहा है। यह मैच ऑस्ट्रेलिया जीत सकती है।