इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया (एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट)- लॉर्ड्स मैदान के आंकड़े

इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया (एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट)- लॉर्ड्स मैदान के आंकड़े

Lord's

एशेज टेस्ट सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड को 251 रनों से गंवाना पड़ा था। मैच एजबेस्टन में खेला गया था। अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना है। लॉर्ड्स मैदान को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर 15 मैच जीते हैं, जबकि सात मैच में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इस मिलेनियम की बाद करें तो ऑस्ट्रेलिया के नाम तीन जीत और दो हार दर्ज हैं। इंग्लैंड ने 2009 और 2013 में इस मैदान पर जीत दर्ज की थी, लेकिन 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर इंग्लैंड को 405 रनों से रौंद डाला था।

लॉर्ड्स मैदान मिडिलसेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब और एमसीसी के लिए होम ग्राउंड है। वैसे तो इस मैदान को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। लॉर्ड्स मैदान पर टेस्ट मैच खेलना लगभग हर क्रिकेटर का सपना होता है और इस मैदान पर लाइव मैच देखना लगभग हर क्रिकेट फैन की टू डू लिस्ट में होता है।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने ही इस मैदान पर अच्छे रनरेट से रन बनाए हैं। वहीं इंग्लैंड ने इस मैदान पर जहां औसतन हर 10 ओवर में एक विकेट लिया है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने औसतन हर आठ ओवर में एक विकेट लिया है।

पिछले 10 सालों में लॉर्ड्स का रिकॉर्ड कुछ इस तरह से है-

लॉर्ड्ससबइंग्लैंडऑस्ट्रेलियाएशेज
टेस्ट403965
रन/90 ओवर301315325319
चौके/90 ओवर36.336.640.340.2
छक्के/90 ओवर1.01.10.70.9
50+ स्कोर/टेस्ट6.833.723.336.00
सेंचुरी/टेस्ट1.981.330.671.40
स्ट्राइक रेट (बॉल/विकेट)60.355.647.653.5
पांच विकेट/टेस्ट1.230.641.001.60
10 विकेट मैच में/टेस्ट0.180.080.000.00