एशेज 2019- इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया (दूसरा टेस्ट) Day-3 प्रिव्यू- जोफरा आर्चर पर टिकी होगी नजर

एशेज 2019- इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया (दूसरा टेस्ट) Day-3 प्रिव्यू- जोफरा आर्चर पर टिकी होगी नजर

England Australia Ashes Lord's

स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफरा आर्चर ने नई गेंद से शानदार गेंदबाजी की है और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खुलकर शॉट खेलने का मौका नहीं दिया। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के लॉर्ड्स में एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच का पहला दिन बारिश में धुल गया और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 30 रन बनाए हैं। इससे पहले इंग्लैंड की टीम 258 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से ब्रॉड एक विकेट ले चुके हैं। तीसरे दिन के खेल की शुरुआत कैमरन बैनक्रॉफ्ट और उस्मान ख्वाजा करेंगे।

ख्वाजा 18 रन और बैनक्रॉफ्ट 5 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। जेसन रॉय बिना खाता खोले आउट हुए, जबकि कप्तान जो रूट भी 14 रनों का ही योगदान दे सके। दोनों का विकेट जोश हेजलवुड के खाते में गया। जो डेनली ने रोरी बर्न्स के साथ पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 30 रन बनाकर हेजलवुड का तीसरा शिकार बने।

इंग्लैंड के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। जॉनी बेयरेस्टो (52), क्रिस वोक्स (32) की पारियों से स्कोर 250 के पार तक पहुंचा। 53 रन बनाकर रोरी बर्न्स इंग्लैंड की ओर से बेस्ट स्कोरर रहे। पैट कमिंस, हेजलवुड और नाथन लायन ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि पीटर सिडल के खाते में एक विकेट गया।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

क्रिस वोक्स (इंग्लैंड): चार टेस्ट में 9.75 की औसत से 24 विकेट ले चुके हैं क्रिस वोक्स। वो्स इस तरह से हर चार ओवर पर एक विकेट निकाल रहे हैं।

स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया): स्मिथ ने एजबेस्टन की दोनों पारियों में सेंचुरी ठोकी थी और मैन ऑफ द मैच बने थे। एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को उनसे ऐसी ही पारियों की उम्मीद होगी।

ब्रीफ स्कोर:

इंग्लैंड 258 (रोरी बर्न्स 53, जॉनी बेयरेस्टो 52, जोश हेजलवुड 3/58, पैट कमिंस 3/61, नाथन लायन 3/68) ऑस्ट्रेलिया 30/1 (उस्मान ख्वाजा 18*, स्टुअर्ट ब्रॉड 1/13) इंग्लैंड 228 रनों से फिलहाल आगे।

प्रिडिक्शन

स्मिथ ऑस्ट्रेलिया को बड़ी लीड दिला सकते हैं।