एशेज 2019: इंग्लैंड का फॉर्म कार्ड

एशेज 2019: इंग्लैंड का फॉर्म कार्ड

Joe Root Ashes

इंग्लैंड ने हाल ही में विश्व कप खिताब अपने नाम किया और फैन्स ने जमकर जश्न भी मनाया, लेकिन अब इस जश्न को भूल इंग्लिश क्रिकेट फैन्स एशेज सीरीज के इंतजार में हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के लिए एशेज की जंग किसी सम्मान की लड़ाई से कम नहीं होती है। विश्व कप के बाद इंग्लैंड को आयरलैंड के खिलाफ चार दिवसीय मैच के पहले दिन बड़ा झटका लगा था, जब टिम मुर्ताग की अगुवाई में आयरलैंड ने इंग्लिश टीम को 85 रनों पर ऑलआउट कर दिया था।

हालांकि स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स ने मिलकर आयरलैंड को दूसरी पारी में महज 38 रनों पर समेटकर टीम को बड़ी जीत दिलाई। लेकिन जिस तरह से इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर आयरलैंड के खिलाफ फेल हुआ, वो टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का सबब है।

पिछले तीन साल में चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड का फॉर्म कैसा रहा है-

घरेलू सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से जीत, 2016: हेडिंग्ले टेस्ट इंग्लैंड ने एक पारी और 88 रनों से जीता था, जबकि चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला गया दूसरा टेस्ट इंग्लैंड ने 9 विकेट से अपने नाम किया था। तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला गया था, जो ड्रॉ पर खत्म हुआ था। इस तरह से इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी।

घरेलू सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ, 2016: इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट 75 रनों से गंवाया और फिर ओल्ड ट्रैफर्ड में पाकिस्तान को 330 रनों से पटखनी दी। एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड ने 141 रनों से जीत दर्ज की, जबकि द ओवल पर खेला गया टेस्ट 10 विकेट से गंवा दिया। इस तरह से सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर खत्म हुई।

बांग्लादेश में 1-1 से सीरीज ड्रॉ, 2016-17: चटगांव में पहला टेस्ट 22 रनों से जीता इंग्लैंड ने और फिर मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ 108 रनों से हार झेलनी पड़ी। इस तरह से सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी।

भारत में सीरीज 0-4 से गंवाई, 2016-17: राजकोट टेस्ट ड्रॉ पर छूटा, विशाखापट्टनम में भारत 246 रनों से जीता, मोहाली टेस्ट भारत 8 विकेट से जीता, मुंबई टेस्ट भारत एक पारी और 36 रनों से जीता और चेन्नई टेस्ट भारत एक पारी और 75 रनों से जीता। इंग्लैंड को सीरीज में 0-4 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

घरेलू सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 3-1 से हराया, 2017: लॉर्ड्स टेस्ट इंग्लैंड ने 211 रनों से जीता, ट्रेंट ब्रिज टेस्ट 340 रनों से गंवाया, द ओवल टेस्ट 239 रनों से जीता और लॉर्ड्स टेस्ट में 9 विकेट से जीत दर्ज कर इंग्लैंड ने सीरीज 3-1 से अपने नाम की।

घरेलू सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया, 2017: एजबेस्टन टेस्ट एक पारी और 209 रनों से जीता, हेडिंग्ले टेस्ट पांच विकेट से गंवाया और लॉर्ड्स टेस्ट 9 विकेट से जीत सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

ऑस्ट्रेलिया में सीरीज 0-4 से गंवाई, 2017-18: ब्रिसबेन टेस्ट 10 विकेट से गंवाया, एडिलेड टेस्ट 120 रनों से गंवाया, पर्थ टेस्ट एक पारी और 41 रनों से गंवाया, मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ रहा और सिडनी टेस्ट एक पारी और 123 रनों से गंवाया।

न्यूजीलैंड में सीरीज 0-1 से गंवाई, 2017-18: ऑकलैंड टेस्ट एक पारी और 49 रनों से गंवाया, क्राइस्टचर्च टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ।

घरेलू सीरीज पाकिस्तान के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ, 2018: लॉर्ड्स टेस्ट 9 विकेट से गंवाया, हेडिंग्ले टेस्ट एक पारी और 55 रनों से जीता।

घरेलू सीरीज में भारत को 4-1 से हराया, 2018: एजबेस्टन टेस्ट 31 रनों से जीता, लॉर्ड्स टेस्ट एक पारी और 159 रनों से जीता, ट्रेंट ब्रिज टेस्ट 203 रनों से गंवाया, साउथम्प्टन टेस्ट 60 रनों से जीता और द ओवल टेस्ट 118 रनों से जीता, इस तरह से इंग्लैंड ने सीरीज 4-1 से अपने नाम की।

श्रीलंका में 3-0 से सीरीज जीती, 2018-19: गाले टेस्ट 211 रनों से जीता, पल्लेकल टेस्ट 57 रनों से जीता और एसएससी टेस्ट 42 रनों से जीता।

वेस्टइंडीज में 1-2 से सीरीज गंवाई, 2018-19: ब्रिटटाउन टेस्ट 381 रनों से गंवाया, नॉर्थ साउंड टेस्ट 10 विकेट से गंवाया और ग्रॉस आइलेट टेस्ट 232 रनों से जीता।

घरेलू सीरीज में आयरलैंड को 1-0 से हराया, 2019: लॉर्ड्स टेस्ट 143 रनों से जीता।