एशेज 2019 (दूसरा टेस्ट मैच)- इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया Day-2 प्रिव्यूः तेज गेंदबाजों पर होगी नजर

एशेज 2019 (दूसरा टेस्ट मैच)- इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया Day-2 प्रिव्यूः तेज गेंदबाजों पर होगी नजर

Lord's Ashes rain England Australia

2018 में भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स मैदान पर जो टेस्ट मैच खेला गया था, उसका पहला दिन बारिश में धुल गया था, वैसे ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी लॉर्ड्स टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। बारिश के बाद टॉस का महत्व और बढ़ गया है। मैच के दूसरे दिन टॉस होगा और जो भी टीम जीतेगी वो पहले गेंदबाजी का फैसला लेना चाहेगी। तब इंग्लैंड ने भारत को 35.2 ओवर में 107 रन पर ऑलआउट कर दिया था और इसके बाद पूरे टेस्ट में टीम इंडिया उबर नहीं पाई थी। इसी मैदान पर आयरलैंड के टिम मुर्ताग ने चार दिवसीय टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों की बैंड बजा डाली थी।

अब दोनों ही टीमें प्लेइंग इलेवन में एक एक्स्ट्रा तेज गेंदबाज को रखना चाहेंगी, कंडीशन्स तेज गेंदबाजों की मददगार होंगी और चौथी पारी तक पिच स्लो होने की उम्मीद भी कम है। यहां आपको बता दें कि मैच में आगे भी बारिश की आशंका बनी रहेगी। हालांकि इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम प्लेइंग इलेवन में नाथन लायन को रखना चाहेगी।

इंग्लैंड पहले ही मोइन अली को इस टेस्ट से बाहर कर चुका है। जैक लीच को उनकी जगह मौका दिया जा सकता है। इंग्लैंड की बॉलिंग अटैक में सभी तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। क्रिस जॉर्डन ने जोफरा आर्चर को टेस्ट कैप दी थी, ऐसे में उनका टेस्ट डेब्यू करना तय हो चुका है। ओवरऑल देखें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत नजर आ रही है और लॉर्ड्स मैदान पर उनका रिकॉर्ड भी काफी शानदार है।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

जोफरा आर्चर (इंग्लैंड): आर्चर पहले ही कह चुके हैं कि वो लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड पर अपना नाम देखना चाहते हैं। एजबेस्टन टेस्ट में आर्चर की कमी इंग्लैंड को काफी खली थी और लॉर्ड्स में वो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।

स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया): स्मिथ ने एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में सेंचुरी ठोकी थी और अकेले दम पर ऑस्ट्रेलिया की जीत की नींव रखी थी। एक बार फिर उनसे ऐसी ही पारियों की उम्मीद होगी। लॉर्ड्स टेस्ट पर अपने पिछले मैच में स्मिथ ने डबल सेंचुरी ठोकी थी।

संभावित प्लेइंग इलेवनः

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, जेसन रॉय, जो रूट (कप्तान), जो डेनली, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरेस्टो, सैम करन, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोफरा आर्चर।

ऑस्ट्रेलियाः कैमरन बैनक्रॉफ्ट, डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मैथ्यू वेड, टिम पेन (कप्तान), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, पीटर सिडल, नाथन लायन।

प्रिडिक्शन

जो भी टीम टॉस जीतेगी उसको फायदा मिल सकता है।