एशेज 2019- इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया (दूसरा टेस्ट मैच) Day-4 प्रिव्यू: ऑस्ट्रेलिया की हालत खस्ता

एशेज 2019- इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया (दूसरा टेस्ट मैच) Day-4 प्रिव्यू: ऑस्ट्रेलिया की हालत खस्ता

Stuart Broad England Australia Ashes

एशेज 2019 का दूसरा टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन महज 24.1 ओवर का खेल हो सका। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 80 रनों तक चार विकेट गंवा दिए हैं। स्टीव स्मिथ 13 रन बनाकर नॉटआउट हैं। वहीं मैथ्यू वेड बिना खाता खोले नॉटआउट लौटे हैं। इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट का पहला दिन भी बारिश की भेंट चढ़ चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 30 रनों से आगे खेलना शुरू किया और 80/4 स्कोर तक पहुंच सका। इंग्लैंड अभी भी 178 रन आगे है।

मैच के चौथे दिन कितना खेल हो पाता है, इस पर निर्भर करेगा कि मैच का रिजल्ट निकल पाता है या नहीं। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो, जबकि जोफरा आर्चर और क्रिस वोक्स ने एक-एक विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात ये है कि स्मिथ क्रीज पर जमे हुए हैं।

जोफरा आर्चर ने कैमरन बैनक्रॉफ्ट को आउट कर अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट लिया, जबकि मैच के दूसरे दिन डेविड वॉर्नर को आउट करने वाले ब्रॉड ने ट्रैविस हेड को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया।

टीम के अहम खिलाड़ी

स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड): इंग्लैंड के लिए ब्रॉड का अनुभव चौथे दिन काफी अहम साबित हो सकता है। इंग्लैंड को अगर सीरीज में बराबरी हासिल करनी है तो ब्रॉड का रोल काफी अहम होगा।

स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया):  स्मिथ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में सेंचुरी लगा चुके हैं। एजबेस्टन टेस्ट में भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल परिस्थितियों से उबारा था। ऐसे में एक बार फिर वो ऐसा कर सकते हैं।

ब्रीफ स्कोर

इंग्लैंड 258 (रोरी बर्न्स 53, जॉनी बेयरेस्टो 52, जोश हेजलवुड 3/58, पैट कमिंस 3/61, नाथन लायन 3/68), ऑस्ट्रेलिया 80/4 (उस्मान ख्वाजा 36, स्टुअर्ट ब्रॉड 2/26) इंग्लैंड फिलहाल 178 रनों से आगे।

प्रिडिक्शन

यहां से ऐसा लगता है कि मैच में इंग्लैंड टीम जीत दर्ज कर सकती है।