एशेज 2019: इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया (दूसरा टेस्ट मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

एशेज 2019: इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया (दूसरा टेस्ट मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

Nathan Lyon Australia England Ashes

एशेज सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करके काफी दवाब बना दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि इंग्लैंड टीम पिछले महीने ही पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है और उसके बाद एशेज के पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने औंधे मुंह गिर पड़ी। अब देखना होगा कि दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड किस रणनीति से उतरना चाहेगी। फिलहाल एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 14 से 18 अगस्त के बीच होगा। इंग्लैंड को वापसी करने के लिए दूसरा मैच जीतने की पूरी कोशिश करेगा।

वहीं, एशेज का पहला मुकाबला जीतने के बाद काफी उत्साह में है. आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद उनकी टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है और वे यहां प्रतिष्ठित एशेज सीरीज को जीतने आए हैं।

इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के साथ लॉर्डस में 14 अगस्त से शुरू होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट के लिए मोइन अली की जगह लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच को टीम में शामिल किया है। लीच ने अब तक पांच टेस्ट मैच खेले हैं। लीच के अलावा तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर को भी टेस्ट में पदार्पण करने का मौका मिल सकता है जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और ओली स्टोन चोट के कारण इस मैच से बाहर रहेंगे।

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच कुल 347 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से इंग्लैंड ने 108 जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 145 टेस्ट मैच जीते हैं, जबकि 94 मैच ड्रॉ हुए हैं। इंग्लैंड की मेजबानी में कुल 167 टेस्ट मैच हुए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 51 और ऑस्ट्रेलिया ने 50 टेस्ट मैच जीते हैं। 66 टेस्ट दोनों टीमों के बीच ड्रॉ हुए हैं। एशेज सीरीज की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कुल 330 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से 106 इंग्लैंड ने और 135 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। 90 मैच ड्रॉ हुए हैं।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

जो रूट (इंग्लैंड): इंग्लैंड के कप्तान जो रूट एशेज के पहले टेस्ट मैच में हारने के बाद वापसी करना चाहेंगे और खुद जिम्मा उठा सकते हैं, क्योंकि टीम को यहां से उठाने के लिए खुद अपने बल्ले से दमखम दिखाना पड़ेगा और इसमें वह बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे। दूसरे टेस्ट में उनका प्रदर्शन पर काफी नजर रहेगी।

स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया): स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए बड़ा कारनाम किया है। पिछले टेस्ट मैच में दोनों ही पारियों में बैक टू बैक सेंचुरी जड़कर दिखला दिया कि उन्हें एक साल के बैन ने और भी मजबूत बना दिया है। एशेज का इंतजार उन्होंने काफी बेसब्री से किया है और वह उस पर खरा उतरे हैं। ऐसे में वो एक बार फिर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।

संभावित प्लेइंग इलेवन:

इंग्लैंड : जो रूट (कप्तान), जोफरा आर्चर, जैसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्‍स, जोस बटलर, सैम कुरेन, जोए डेनली, जैक लीच, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स।

ऑस्ट्रेलियाः डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, ट्रैविस हेड, टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, जेम्स पैटिनसन, जोश हेजलवुड, नाथन लायन।

प्रिडिक्शन

इंग्लैंड दूसरा टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 1-1 की बराबरी कर सकता है।