एशेज 2019: ऑस्ट्रेलिया का फॉर्म कार्ड

एशेज 2019: ऑस्ट्रेलिया का फॉर्म कार्ड

Tim Paine Ashes urn

पिछले तीन साल ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। श्रीलंका में व्हाइटवॉश के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज हारना, एशेज जीतना, केप टाउन टेस्ट में बॉल टेम्परिंग और भारत के खिलाफ पहली बार घरेलू सीरीज गंवाना ये सब ऑस्ट्रेलिया ने पिछले तीन सालों में देखा है। विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया एशेज बरकरार रखने के लिए सबकुछ दांव पर लगाना चाहेगा।

स्टीव स्मिथ इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम होते गए, डेविड वॉर्नर ने लंच ब्रेक से पहले सेंचुरी ठोकी और नाथन लायन ने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट वर्ल्ड को प्रभावित किया। पैट कमिंस की वापसी और टिम पेन का कप्तान बनना सबकुछ पिछले तीन साल में ऑस्ट्रेलिया ने देखा है। स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर पर बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद एक साल का बैन लगा और अब दोनों की इस सीरीज के साथ टेस्ट क्रिकेट में वापसी होगी। दोनों विश्व कप में खेल चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पिछली घरेलू सीरीज जीती, लेकिन वो श्रीलंका के खिलाफ थी।

एक नजर डालते हैं, पिछले तीन सालों में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टेस्ट क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन किया है-

श्रीलंका में 0-3 से सीरीज हारी, 2016: पल्लेकल टेस्ट 106 रनों से गंवाया, गाले टेस्ट 229 रनों से गंवाया और एसएससी टेस्ट 163 रनों से गंवाया।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1-2 से घरेलू सीरीज गंवाई, 2016-17: पर्थ टेस्ट 177 रनों से गंवाया, हॉबर्ट टेस्ट एक पारी और 80 रनों से गंवाया, एडिलेड टेस्ट सात विकेट से जीता।

पाकिस्तान के खिलाफ 3-0 से घरेलू सीरीज जीती, 2016-17: ब्रिसबेन टेस्ट 39 रनों से जीता, मेलबर्न टेस्ट एक पारी और 18 रनों से जीता, सिडनी टेस्ट 220 रनों से जीता।

भारत में सीरीज 1-2 से गंवाई, 2016-17: पुणे टेस्ट 333 रनों से जीता, बेंगलुरु टेस्ट 75 रनों से गंवाया, रांची टेस्ट ड्रॉ हुआ, धर्मशाला टेस्ट आठ विकेट से गंवाया।

बांग्लादेश में सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराई, 2017-18: मीरपुर टेस्ट 20 रनों से गंवाया, चटगांव टेस्ट सात विकेट से जीता।

घरेलू सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से हराया, 2017-18: ब्रिसबेन टेस्ट 10 विकेट से जीता, एडिलेड टेस्ट 120 रनों से जीता, पर्थ टेस्ट 41 रनों से जीता, मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ रहा, सिडनी टेस्ट एक पारी और 123 रनों से जीता।

दक्षिण अफ्रीका में सीरीज 1-3 से गंवाई, 2017-18: डरहम टेस्ट 118 रनों से जीता, पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट 6 विकेट से गंवाया, केप टाउन टेस्ट 322 रनों से गंवाया और जोहांसबर्ग टेस्ट 492 रनों से गंवाया।

यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ 0-1 से टेस्ट सीरीज गंवाई, 2018-19: दुबई टेस्ट ड्रॉ रहा, अबू धाबी टेस्ट 6 विकेट से गंवाया।

भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज 1-2 से गंवाई, 2018-19: एडिलेड टेस्ट 31 रनों से गंवाया, पर्थ टेस्ट 146 रनों से जीता, मेलबर्न टेस्ट 137 रनों से गंवाया और सिडनी टेस्ट ड्रॉ रहा।

श्रीलंका को घरेलू सीरीज में 2-0 से हराया, 2018-19: ब्रिसबेन टेस्ट एक पारी और 40 रनों से जीता, कैनबरा टेस्ट 366 रनों से जीता।