Ashes 2019 इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया (तीसरा टेस्ट) दूसरे दिन का प्रिव्यूः इंग्लैंड फिलहाल मजबूत

Ashes 2019 इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया (तीसरा टेस्ट) दूसरे दिन का प्रिव्यूः इंग्लैंड फिलहाल मजबूत

Marnus Labuschagne England Australia Ashes 2019 Headingley

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की तूफानी गेंदबाजी की मदद से मेजबान टीम ने तीसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 179 रन पर समेट दिया। अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे आर्चर ने 45 रन देकर छह विकेट लिए। ये उनके करियर का पहला मौका है, जबकि उन्होंने टेस्ट मैचों में पांच या इससे अधिक विकेट हासिल किए। उनके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो और क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया।

स्टीवन स्मिथ के बिना खेल रहे ऑस्ट्रेलिया ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर दो विकेट जल्दी गंवा दिए जिसके बाद डेविड वॉर्नर (61) और मार्नस लाबुशेन (74) ने तीसरे विकेट के लिये 111 रन जोड़कर स्थिति संभाली। इन दोनों के अलावा केवल कप्तान टिम पेन (11) ही दोहरे अंक में पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। आर्चर ने चौथे ओवर में ही मार्कस हैरिस (आठ) को विकेट के पीछे कैच कराया जबकि ब्रॉड ने उनका स्थान लेने के लिए उतरे उस्मान ख्वाजा (आठ) को पवेलियन भेजा जिससे स्कोर दो विकेट पर 25 रन हो गया। 

पहले दिन बारिश के चक्कर में मैच में अड़चन भी आई। एक समय लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में अच्छा स्कोर बना लेगा लेकिन वॉर्नर और लाबूशेन के विकेट के बाद चीजें एकदम से बदल गईं। पहले दिन कुल 52.1 ओवर का मैच खेला जा सका।

अहम खिलाड़ी

रोरी बर्न्स (इंग्लैंड): बर्न्स 56.50 की औसत से 226 रन बना चुके हैं इस सीरीज में एक बार फिर इंग्लैंड को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। जेसन रॉय के फेल होने के बाद बर्न्स से इंग्लिश फैन्स को काफी उम्मीदें हैं।

पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया): 16.30 की औसत से कमिंस इस सीरीज में 13 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा वो लीडिंग विकेट टेकर भी हैं। ऑस्ट्रेलिया को उनसे उम्मीद होगी कि वो जल्द से जल्द इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन भेजें।

ब्रीफ स्कोर

ऑस्ट्रेलिया 179 (मार्नस लाबूशेन 74, डेविड वॉर्नर 61, जोफ्रा आर्चर 6/45) vs इंग्लैंड

प्रिडिक्शन

इंग्लैंड पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करके ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ढकेलेगा और मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल करेगा।