एशेज 2019 (दूसरा टेस्ट मैच)- इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलियाः स्टैटिस्टिकल प्रिव्यू- लॉर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन रहा है दमदार

एशेज 2019 (दूसरा टेस्ट मैच)- इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलियाः स्टैटिस्टिकल प्रिव्यू- लॉर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन रहा है दमदार

Lord's

ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज 2019 का पहला टेस्ट मैच 251 रनों से जीत लिया है। दूसरा टेस्ट मैच 14 अगस्त से लंदन के लॉर्ड्ल मैदान पर खेला जाना है। मैच से पहले एक नजर डालते हैं स्टैस्टिकल प्रिव्यू पर।

स्टैटिस्टिकल प्रिव्यू-

0.745 जीत-हार (108 जीत और 145 हार) का रेशियो इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, किसी भी टीम के खिलाफ इंग्लैंड का ये सबसे खराब जीत-हार रेशियो है। ऑस्ट्रेलिया के अलावा वेस्टइंडीज इकलौती ऐसी टीम है, जिसके खिलाफ इंग्लैंड की जीत से ज्यादा हार (49 जीत, 51 हार) है।

1.718 जीत-हार (55 जीत, 32 हार) रेशियो है इंग्लैंड का लॉर्ड्स मैदान पर।

2.428 जीत-हार (17 जीत, 7 हार) का रेशियो है ऑस्ट्रेलिया का इस मैदान पर। कम से कम 10 टेस्ट खेलने के बाद किसी भी मैदान पर किसी भी मेहमान टीम का ये छठा बेस्ट है।

3 रन चाहिए मैथ्यू वेड को 1000 रन पूरे करने के लिए, 65 रन चाहिए नाथन लायन को 1000 रन पूरे करने के लिए और 66 रन चाहिए पीटर हैंड्सकॉम्ब को 1000 रन पूरे करने के लिए। जो भी इनमें से सबसे पहले ऐसा करेगा वो 105वां ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जबकि ओवरऑल 544वां बल्लेबाज होगा।

4 विकेट चाहिए नाथन लायन (352) को डेनिस लिली (355) से आगे निकलने के लिए। इस तरह से वो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में चौथे नंबर पर आ जाएंगे। शेन वॉर्न (708) और ग्लेन मैकग्रा (563) ही उनसे आगे रह जाएंगे।

5 विकेट चाहिए पीटर सिडल (45) को इंग्लिश मैदान पर 50 टेस्ट विकेट पूरे करने के लिए।

10 एशेज सेंचुरी स्टीव स्मिथ जड़ चुके हैं। ओवरऑल वो इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं। स्टीव वॉ के खाते में भी 10 एशेज सेंचुरी हैं, एक और सेंचुरी के साथ वो स्टीव वॉ से आगे निकल सकते हैं। डॉन ब्रैडमैन के खाते में 19 और जैक हॉब्स के खाते में 12 सेंचुरी हैं।

18 साल पहले ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड में एशेज सीरीज पर कब्जा जमाया था। इसके बाद से 2005, 2009, 2013 और 2015 में वो इंग्लैंड में एशेज सीरीज गंवा चुके हैं।

49 ड्रॉ टेस्ट खेले गए हैं लॉर्ड्स मैदान पर। एक और ड्रॉ टेस्ट के साथ इस वेन्यू पर 50 ड्रॉ हो जाएंगे और लॉर्ड्स पहला ऐसा मैदान बन जाएगा, जहां 50 ड्रॉ टेस्ट मैच खेले गए हों, द ओवल दूसरे नंबर पर है, जहां 37 टेस्ट मैच ड्रॉ हो चुके हैं। लॉर्ड्स पर सबसे ज्यादा 138 टेस्ट मैच खेले गए हैं।

75 साल तक लॉर्ड्स पर ऑस्ट्रेलियाई टीम अजेय रही है। 1934 से 2009 के बीच। 1896 से 2009 के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम लॉर्ड्स पर महज एक मैच हारी थी।

90 विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए लॉर्ड्स मैदान पर। अगर वो इस मैच में 10 विकेट लेते हैं तो चौथे ऐसे गेंदबाज बन जाएंगे जिसने किसी एक मैदान पर 100 विकेट लिए हों। मुथैया मुरलीधरन ने 166 विकेट एसएससी ग्राउंड पर, 117 विकेट कैंडी ग्राउंड पर, 111 विकेट गॉल में लिए हैं। जेम्स एंडरसन ने 103 विकेट लॉर्ड्स में लिए हैं, जबति रंगना हेराथ ने 102 विकेट गॉल में लिए हैं।

101 विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिए हैं, इंग्लैंड की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मामले में वो संयुक्त रूप से आठवें नंबर पर हैं। इस मैच में अगर वो 9 विकेट लेते हैं तो वो तीसरे पायदान पर पहुंच सकते हैं।

692 क्रिकेटर इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं। जोफरा आर्चर 693वें क्रिकेटर बनने के लिए तैयार हैं।

1175 रन जो रूट लॉर्ड्स में बना चुके हैं। वो इस मामले में 9वें पायदान पर हैं। उनसे आगे ज्यॉफ बॉयकॉट (1189), केविन पीटरसन (1,235), डेविड गोवर (1,241), और इयान बेल (1,264) हैं। इसके अलावा ग्राहम गूच (2,015), एलिस्टेयर कुक (1,937), एंड्रयू स्ट्रॉस (1,562) और एलेक स्टीवर्ट (1,476) इस मामले में उनसे काफी आगे हैं।