अफगानिस्तान vs जिम्बाब्वे, टी20 ट्राई सीरीज मैच-5, चटगांवः प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

अफगानिस्तान vs जिम्बाब्वे, टी20 ट्राई सीरीज मैच-5, चटगांवः प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Zimbabwe Afghanistan

अफगानिस्तान ने मीरपुर में बांग्लादेश को हराया था, जो टी20 इंटरनेशनल में उनकी लगातार 13वीं जीत थी। अफगानिस्तान अभी तक इस ट्राई सीरीज में अजेय रहा है, जबकि जिम्बाब्वे को अभी तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। ट्राई सीरीज का अगला मैच जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच खेला जाना है। अफगानिस्तान के नाम टी20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है और वो इस स्ट्रीक को और जरूर बढ़ाना चाहेंगे। इस ट्राई सीरीज का ये पांचवां मैच होगा। अफगानिस्तान पहले ही फाइनल में जगह बना चुका है, लेकिन वो इस मैच में भी पूरी स्ट्रेंथ के साथ ही उतरना चाहेगा।

मोहम्मद नबी, असगर अफगान, नजीबुल्लाह जदरान, कप्तान राशिद खान और रहमनुल्लाह गुरबाज ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में बढ़िया प्रदर्शन किया था। हालांकि उनकी खराब फील्डिंग ने उन्हें मैच जीतने नहीं दिया। जिम्बाब्वे की कोशिश होगी कि वो टूर्नामेंट में कम से कम एक जीत जरूर दर्ज करे।

हेड टू हेड

अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ आठ टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है।

अहम खिलाड़ी

मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान): टी20 क्रिकेट में नबी शानदार ऑलराउंडर हैं। 18 गेंद पर 38 रन और 54 गेंद पर 84 रन की पारी नबी खेल चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

रिचमंड मुतुंबामी (जिम्बाब्वे): मुतुंबामी ने बांग्लादेश के खिलाफ 32 गेंद पर 54 रनों की पारी खेली थी। वो टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन

अफगानिस्तानः रहमनउल्लाह गुरबाज, हजरतुल्लाह जजई, नजीब तराकाई, असगर अफगान, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी, गुलाबदीन नैब, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), फरीद अहमद, मुजीब उर रहमान।

जिम्बाब्वेः ब्रेंडन टेलर, हैमिल्टन मसाकद्जा (कप्तान), रेजिस चकाब्वा, सीन विलियम्स, टिनोटेंदा मुतोंबोद्जी, रेयान बर्ल, रिचमंड मुतुंबामी, नेविल मदजिवा, काइल जार्विस, एनस्ले एंडलोवू, क्रिस्टफर एमपोफू।

प्रिडिक्शन

अफगानिस्तान की जीत तय लग रही है।