अफगानिस्तान vs वेस्टइंडीज (पहला टेस्ट मैच, लखनऊ): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

अफगानिस्तान vs वेस्टइंडीज (पहला टेस्ट मैच, लखनऊ): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Najibullah Zadran Afghanistan West Indies

अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच इकलौता टेस्ट मैच 27 नवंबर से लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल विहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। वेस्टइंडीज को हाल में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-2 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। जबकि अफगानिस्तान ने सितंबर में बांग्लादेश को उसी की जमीन पर इकलौते टेस्ट मैच में 224 रनों से हराया था। इकलौते टेस्ट से पहले अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में 2-1 से हराया था, जबकि वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीनस्वीप किया था।

बांग्लादेश के खिलाफ जब अफगानिस्तान ने टेस्ट मैच खेला था, तो ये राशिद खान की कप्तानी में टीम का पहला टेस्ट मैच था। टेस्ट फॉरमैट में बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान जो प्रदर्शन किया था, उससे दुनियाभर के क्रिकेट दिग्गज प्रभावित हुए थे। अब देखना ये होगा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट फॉरमैट में क्या अफगानिस्तान वही फॉर्म बनाए रख पाता है या नहीं? इन दोनों टीमों के बीच चार दिवसीय मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। आमिर हम्जा की फॉर्म से अफगानिस्तान टीम का आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा। वहीं वेस्टइंडीज की नजर जोमेल वारिकन पर होगी, जिन्होंने पांच विकेट लिए थे।

हेड टू हेड

अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच ये पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

राशिद खान (अफगानिस्तान): राशिद गजब के ऑलराउंडर हैं। भारतीय पिच पर उनकी गेंदबाजी और भी अहम हो जाती है और कैरेबियाई बल्लेबाजों के लिए उनका सामना करना आसान नहीं होगा। राशिद ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं।

सुनील एंब्रिस (वेस्टइंडीज): एंब्रिस ने वॉर्मअप मैच में 69 रनों की पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट 95.65 का रहा। भारत में वो स्पिन के खिलाफ कैसे खेलते हैं ये देखना रोचक होगा। वेस्टइंडीज के लिए एंब्रिस तुरुप का इक्का साबित हो सकती हैं।

संभावित प्लेइंग XI

अफगानिस्तान: इब्राहिम जदरान, जावेद अहमदी, इहसनुल्लाह जनत, रहमत शाह, असगर अफगान, नासिर जमाल, अफसर ज़ज़ई, राशिद खान (कप्तान), आमिर हमज़ा, यामिन अहमदज़ई, ज़िया उर रहमान।

वेस्टइंडीजः जॉन कैंपबेल, क्रेग ब्रैथवेट, शमारह ब्रुक्स, शाई होप, शिमरोन हेटमेयर, रस्टन चेज़, जेसन होल्डर, रकहीम कॉर्नवॉल, केमर रोच, अलज़ारी जोसेफ, जोमेल वारिकन।

प्रिडिक्शन

दोनों टीमों में कौन सी टीम जीतेगी ये कह पाना मुश्किल है। लेकिन वेस्टइंडीज का अनुभव उन्हें जीत का प्रबल दावेदार बनाता है।