अफगानिस्तान vs आयरलैंड (दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच, ग्रेटर नोएडा में)- हेड टू हेड, प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

अफगानिस्तान vs आयरलैंड (दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच, ग्रेटर नोएडा में)- हेड टू हेड, प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग XI

Rashid Khan Bangladesh Afghanistan

अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज भारत के ग्रेटर नोएडा में खेली जा रही है। अफगानिस्तान सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे है। सीरीज के सभी मैच ग्रेटर नोएडा के ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में खेले जाने हैं। सीरीज का दूसरा मैच 8 मार्च को खेला जाना है। पहले मैच में बारिश ने खलल डाला था और अफगानिस्तान ने डकवर्थ लुइस मेथड से मैच 11 रनों से जीता था। पहले मैच दोनों टीमों की ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली थी। वहीं राशिद खान सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए थे।

पॉल स्टर्लिंग और केविन ओब्रायन ने मिलकर आयरलैंड को काफी तेज शुरुआत दी थी, दोनों ने मिलकर 5.5 ओवर में 63 रन जोड़ डाले थे। एक समय ऐसा लग रहा था कि आयरलैंड आसानी से 200 रन बना लेगा, लेकिन राशिद खान ने मैच में अफगानिस्तान की वापसी कराई। मुजीब उर रहमान ने आयरलैंड को पहला झटका दिया था, इसके बाद राशिद खान ने रनों की रफ्तार पर भी रोक लगाई और विकेट भी चटकाए। राशिद ने पॉव स्टर्लिंग को आउट किया था, जिन्होंने 41 गेंद पर सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली थी। केविन ओब्रायन ने तो 17 गेंद पर 35 रन ठोक डाले थे।

इन दोनों के बाद आयरलैंड की ओर से और कोई बल्लेबाज कुछ खास कर नहीं सका। हैरी टेक्टर ने 17 गेंद पर 29 रनों की नॉटआउट पारी खेलकर टीम का स्कोर 20 ओवर में 172 रनों तक पहुंचाया। राशिद खान ने 4 ओवर में 22 रन खर्चकर तीन विकेट लिए। जवाब में अफगानिस्तान ने 15 ओवर में पांच विकेट पर 133 रन बना लिए थे, तभी बारिश शुरू हो गई और मैच का नतीजा डकवर्थ लुइस मेथड से निकालना पड़ा। नजीबुल्लाह जदरान ने 21 गेंद पर नॉटआउट 42 रन बनाए। इसके अलावा हजरतुल्लाह जजई ने 15 गेंद पर 23 और रहमनुल्लाह गुरबाज ने 13 गेंद पर 28 रन बनाकर अफगानिस्तान को तेज शुरुआत दिलाई थी।

हेड टू हेड

इन दोनों टीमों के बीच कुल 16 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 13 मैच अफगानिस्तान ने जीते हैं, जबकि तीन बार आयरलैंड ने जीत दर्ज की है।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

राशिद खान (अफगानिस्तान): राशिद गेंद और बल्ले दोनों से काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। यहां की पिच उनकी गेंदबाजी के अनुकूल है। पहले मैच में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से मैच का रुख एकदम से बदल दिया था। एक बार फिर उनसे ऐसी ही गेंदबाजी की उम्मीद होगी।

सिमी सिंह (आयरलैंड): सिमी सिंह इकलौते ऐसे गेंदबाज थे, जिन्होंने 6 के इकॉनमी रेट से रन खर्चे, इसके अलावा उन्होंने हजरतुल्लाह और रहमनुल्लाह दोनों के विकेट अपने नाम किए।

संभावित प्लेइंग XI

अफगानिस्तानः हजरतुल्लाह जजई, रहमनुल्लाह गुरबाज, करीम जनत, असगर अफगान (कप्तान), समीउल्लाह शिनवरी, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, राशिद खान, शपूर जरदरान, मुजीब उर रहमान।

आयरलैंडः पॉल स्टर्लिंग, केविन ओब्रायन, एंड्रयू बलबिर्नी (कप्तान), गेरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर, सिमी सिंह, जॉर्ज डॉकरेल, क्रेग यंग, बॉयड रैंकिन, जोशुआ लिटिल।

प्रिडिक्शन

अफगानिस्तान एक और जीत के साथ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना लेगा।