क्रिकेट न्यूज राउंड-अपः 23/02/2019- वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को चौंकाया, दूसरे वनडे में दर्ज की जीत

क्रिकेट न्यूज राउंड-अपः 23/02/2019- वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को चौंकाया, दूसरे वनडे में दर्ज की जीत

इंग्लैंड के लिए वेस्टइंडीज का मौजूदा दौरा काफी खराब रहा है। टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का सामना करने के बाद इंग्लैंड ने पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद दूसरा मैच गंवा दिया। इस तरह से सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 26 रनों से हराया।

हेटमेयर और कोटरेल ने दिलाई वेस्टइंडीज को जीत (क्रिकइंफो)

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच बारबाडोस में खेला गया और वेस्टइंडीज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 रनों से जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 289 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड की टीम 47.4 ओवर में 263 रनों पर सिमट गई। वेस्टइंडीज की जीत के हीरो शिमरोन हेटमेयर और शेल्डन कोटरेल रहे। हेटमेयर ने 83 गेंदों पर 104 रन ठोके, जबकि कोटरेल ने 9 ओवर में 46 रन देकर पांच विकेट झटके। पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था, इस तरह से सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को हराया (क्रिकबज़)

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। दोनों के बीच पहला वनडे इंटरनेशनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 22 फरवरी को खेला गया। आईसीसी चैंपियनशिप मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 66 रनों से हराया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 202 रन बनाए। ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड यह मैच आसानी से जीत लेगी, लेकिन एकता बिष्ट की शानदार गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की पूरी टीम 41 ओवर में 136 रनों पर सिमट गई। एकता बिष्ट ने चार विकेट झटके, जबकि शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। भारत की ओर से जेमिमाह रोड्रिगुएज ने सबसे ज्यादा 48 रनों की पारी खेली, जबकि मिताली राज ने 44 रनों का योगदान दिया।

भारत vs पाक विश्व कप मैच पर बोले सचिन- खेले बिना चिर प्रतिद्वंदी को 2 अंक देना मंजूर नहीं (लाइव हिन्दुस्तान)

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ बस पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत में लोगों की भावनाएं उफान मार रही हैं। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए, जिसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित जिहादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारतीयों के दिलों में आग है। लोग मांग कर रहे हैं कि इंग्लैंड में होने वाले आगामी वनडे विश्व कप में बीसीसीआई पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करे। इस पर कई क्रिकेटरों ने भी अपनी सहमति जताई है, जिनमें हरभजन सिंह, गौतम गंभीर और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली प्रमुख हैं। भारत को 16 जून को ओल्ड ट्रैफर्ड में पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच खेलना है। लेकिन भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की राय इससे जुदा है। सचिन का कहना है कि उन्हें आगामी विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलकर उसे दो अंक देना गवारा नहीं है। क्योंकि इससे क्रिकेट महाकुंभ में इस चिर प्रतिद्वंद्वी को ही फायदा होगा।

देहरादून में अफगानी प्रशंसक जमकर बोले, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ (एनडीटीवी खबर)

हाल ही में पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश भर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा दिखाई पड़ रहा है। आम से लेकर खास तक सभी में बहुत ही ज्यादा रोष है। उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश के अलग-अलग शहरों में युवा अभी भी तिरंगे और पाकिस्तान विरोधी नारों के साथ सड़कों पर जुलूस निकाल रहे हैं। बहरहाल, आतंकी हमले का असर गुरुवार को देहरादून में अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले गए पहले ट्वंटी20 क्रिकेट इंटरनेशनल मुकाबले में भी दिखाई पड़ा, मैच के दौरान अफगानी प्रशंसकों ने जमकर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। ‘द स्टेट्समैन’ में छपी खबर के मुताबिक देहरादून में खेले गए मुकाबले में पहले ट्वंटी20 को देखने के लिए बहुत ही कम दर्शक स्टेडियम पहुंचे। मैच के दौरान करीब 500-600 दर्शक ही स्टेडियम में मौजूद थे। लेकिन ये लगातार अफगानिस्तान हौसलाअफजाई कर रहे थे, लेकिन उस दौरान भारतीय प्रशसंक तब हैरान रह गए, जब अफगानी प्रशंसकों के समूह ने पाकिस्तान मुर्दाबाद..पाकिस्तान मुर्दाबाद… के जोर-जोर से नारे लगाने शुरू कर दिए। मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था।

आईपीएल से भी बाहर हो सकते हैं हार्दिक पांड्या (दैनिक जागरण)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या पीठ दर्द की वजह से अपनी धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज से बाहर हो चुके हैं। पर अब ऐसा लग रहा है कि वो आईपीएल में भी नहीं खेल पाएंगे। सूत्रों की मानें तो इस वक्त भारत के लिए विश्व कप सबसे अहम है और पांड्या विश्व कप अभियान का बेहद अहम हिस्सा हैं। ऐसे में अगर उनकी फिटनेस को लेकर जरा भी आशंका रहती है तो उन्हें आईपीएल से भी आराम दिया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो पांड्या अभी IPL में खेलेंगे या नहीं इस पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। पहले वो नेशनल क्रिकेट अकैडमी में तीन हफ्ते की ट्रेनिंग लेंगे और उसके बाद उनका फिटनेस टेस्ट किया जाएगा। इसके बाद ही इस बात पर फैसला किया जाएगा कि वो आईपीएल में खेलेंगे या नहीं। आईपीएल में पांड्या मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं और अगर वो नहीं खेल पाए तो ये मुंबई इंडियंस के लिए बहुत बड़ा झटका होगा।