क्रिकेट न्यूज राउंड-अपः 22/02/2019- हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर

क्रिकेट न्यूज राउंड-अपः 22/02/2019- हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे और दो मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या दोनों सीरीज से आउट हो गए हैं। उनकी जगह रविंद्र जडेजा को वनडे टीम में शामिल किया गया है।

INDvAUS: वनडे और टी20 सीरीज से पांड्या हुए आउट, जडेजा को मिली टीम में जगह (टाइम्स नाउ)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टी20 और पांच मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 24 फरवरी से होगा। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को पीठ में अकड़न की वजह से सीरीज से बाहर होना पड़ गया है। टी20 टीम में उनकी जगह किसी को शामिल नहीं किया गया है, जबकि वनडे टीम में उनकी जगह रविंद्र जडेजा लेंगे। बीसीसीआई की मीडिया रिलीज के मुताबिक पांड्या पीठ की चोट से परेशान हैं और इसलिए बोर्ड की मेडिकल टीम ने फैसला लिया है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर बैठना पड़ेगा। यह पहला मौका नहीं है, जब पांड्या पीठ की चोट से परेशान हुए हैं, इससे पहले एशिया कप के दौरान भी उनको इस दिक्कत का सामना करना पड़ा था और लंबे समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था।

विश्व कप में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने का पूरा हकः शोएब अख्तर (ज़ी न्यूज)

पुलवामा आतंकी हमले के बाद इस बात को लेकर बहस छिड़ी हुई है कि क्या विश्व कप में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच खेलना चाहिए। अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इसको लेकर अपना पक्ष रखा है। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, हरभजन सिंह समेत कई भारतीय क्रिकेटर कह चुके हैं कि इस हमले के विरोध में भारत को पाकिस्तान से सभी रिश्ते तोड़ लेने चाहिए। इनमें खेल भी शामिल है और भारत को विश्व कप में पाकिस्तान से मैच नहीं खेलना चाहिए। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर को भारतीय क्रिकेटरों की प्रतिक्रिया रास नहीं आई। उन्होंने कहा कि भारत को इस बात का पूरा हक है कि वह विश्व कप में पाकिस्तान से खेले या ना खेले, हालांकि, इस बात पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। भारत को 16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में मैच खेलना है।

ऋषभ पंत के साथ अपने कॉम्पिटीशन पर कुछ ऐसा बोले रिद्धिमान साहा (लाइव हिन्दुस्तान)

लंबे समय से चोट से जूझने के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने वाले भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने कहा है कि वह युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को अपना प्रतिद्वंद्वी नहीं मानते। उन्होंने साथ ही कहा है कि वह पंत की सफलता से काफी खुश हैं। साहा ने कहा, ‘मैं उन्हें (पंत) अपना प्रतिद्वंद्वी नहीं मानता हूं। मैंने बचपन से ही कभी भी किसी को अपना प्रतिद्वंद्वी नहीं माना है। ऐसा नहीं है कि मुझे उनसे बेहतर होना होगा या मुझे उनके रहने से मौका नहीं मिल रहा। मेरा काम अपनी क्षमता के मुताबिक खेलना है और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहना है। मैंने हमेशा यही किया है और मैं अपने मौके का इंतजार कर रहा हूं।’ साहा ने 21 साल के युवा पंत की तारीफ भी की है और कहा है कि पंत ने अपने आप को साबित किया है। उन्होंने कहा, ‘वह शानदार खिलाड़ी हैं। उनमें बेहतरीन प्रतिभा है और वह लगातार अच्छा कर रहे हैं। अगर वह अच्छे खिलाड़ी नहीं होते और आईपीएल में रन नहीं कर रहे होते तो वह यहां तक नहीं आते।’

मोहम्मद नबी बने जीत के हीरो, पहले टी20 में अफगानिस्‍तान की आयरलैंड पर रोमांचक जीत (एनडीटीवी खबर)

ऑलराउंउर मोहम्मद नबी (नॉटआउट 49 रन और दो विकेट) की मदद से अफगानिस्तान ने पहले टी-20 मैच में आयरलैंड को पांच विकेट से हरा दिया है। अफगानिस्तान की आयरलैंड पर यह लगातार आठवीं टी-20 जीत है। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अफगानिस्‍तान टीम के लिए नबी के अलावा नजीबुल्लाह जादरान (नॉटआउट 40) ने भी उपयोगी पारी खेली। आयरलैंड ने यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 132 रन का स्कोर बनाया। जवाब में अफगानिस्‍तान ने पांच विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया।

श्रेयस अय्यर ने छोड़ ऋषभ पंत को पीछे, बनाया टी20 क्रिकेट का यह बड़ा रिकॉर्ड (दैनिक जागरण)

मुंबई के 24 वर्षीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 21 फरवरी को शानदार बल्लेबाजी कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अय्यर टी-20 में सबसे बड़ी पारी (147 रन) खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में भारतीय टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। श्रेयस अय्यर ने घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिक्किम के खिलाफ 55 गेंदों में 15 छक्के और 7 चौके की मदद से 147 रन बनाए। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव (33 गेंदों में 63 रन) के साथ 213 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। इसके साथ ही श्रेयस अय्यर टी-20 की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम था, जिन्होंने 10 मई 2018 को फिरोजशाह कोटला में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंदों में 128 रनों की नॉटआउट पारी खेली थी। दिलचस्प बात ये भी है कि आईपीएल में ये दोनों खिलाड़ी एक ही टीम (दिल्ली कैपिटल्स) का हिस्सा हैं और श्रेयस उसके कप्तान भी हैं। श्रेयस ने अपनी इस धमाकेदार पारी के साथ ही टी20 क्रिकेट (हर स्तर पर) में एक नया रिकॉर्ड बना डाला। उनकी ये पारी किसी भी भारतीय द्वारा टी-20 फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी है।