कोरोना वायरस: बंद दरवाजे में IPL के लिए तैयार फ्रेंचाइजीज, कहा- विदेशी खिलाड़ी चाहिए
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन पर कोरोना वायरस के कारण मंडरा रहे खतरे के बादलों के बीच यह संभावना प्रबल होती जा रही है कि इस टी-20 टूर्नामेंट को दर्शकों के बिना ही आयोजित किया जाए। भारत सरकार ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि यदि खेल टूर्नामेंटों को आयोजित किया जाना जरुरी है तो उन्हें दर्शकों के बिना ही आयोजित किया जाए। आईपीएल फ्रेंचाइजी इससे सहमत हैं कि लेकिन वे चाहते हैं कि आईपीएल से पहले विदेशी खिलाड़ी उनके लिए उपलब्ध रहें। खेल मंत्रालय ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सहित सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों को परामर्श जारी कर कहा है कि वह इस बात को सुनिश्चित करें कि किसी भी खेल आयोजन में दर्शकों की उपस्थिति ना रहे। सरकार के इस परामर्श के बाद यह संभावना प्रबल हो गई है कि 29 मार्च से शुरु होने वाला आईपीएल दर्शकों के बिना आयोजित हो। फ्रेंचाइजी टीमें इस बात को लेकर सहमत नजर आती हैं, लेकिन साथ ही उनका मानना है कि विदेशी खिलाड़ियों के वीजा पर प्रतिबंध ना रहे और उन्हें टूर्नामेंट के शुरुआत से ही भारत में खेलने का मौका मिला।
धर्मशालावनडे बारिश की वजह से रद्द, नहीं हो पाया टॉस (दैनिक भास्कर)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 वनडे की सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गयाहै।धर्मशाला मैच में टॉस भी नहीं हो सका।मैच को 20-20 ओवर का कराने के लिए भी समय सीमा शाम 6.30 बजे तय की गई थी, लेकिन बारिश नहीं रुकने के कारण मैच रद्द करने का फैसला किया। खराब मौसम और कोरोनावायरस के कारण मैच के सिर्फ 40 प्रतिशत टिकट्स ही बिक सके थे।सीरीज का अगला मैच 15 मार्च को लखनऊ में होगा।
कोरोना वायरस: BCCI ने किया ऐलान, खाली स्टेडियम में होंगे IND vs SA आखिरी दो वनडे मैच
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ और कोलकाता में होने वाले आखिरी दो वनडे इंटरनेशनल मैच कोरोना वायरस महामारी के कारण खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। लखनऊ में मैच 15 मार्च को जबकि कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाना है। इससे पहले खेल मंत्रालय ने परामर्श जारी करके कहा है कि अगर किसी खेल प्रतियोगिता को स्थगित नहीं किया जा सकता है तो फिर भारी संख्या में दर्शकों के बिना इनका आयोजन किया जाना चाहिए। बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए लिखा- भारत और दक्षिण अफ्रीका को बीच जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज के दोनों मैच बंद दरवाजों में खेले जाएंगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस संक्रमण को महामारी घोषित किया है। भारत में अब तक कोविड-19 के 70 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, दुनिया भर में 128,827 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके थे जबकि 113 देशों और क्षेत्रों में 4600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस का कहर, ऑस्ट्रेलिया ने गले में खराश होने पर इस बॉलर को टीम से निकाला
ऑस्ट्रेलियाई के तेज गेंदबाज और विराट कोहली की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के सदस्य केन रिचर्डसन का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया है। अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है। लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम के बाकी खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए एहतियात के तौर पर रिचर्डसन को टीम से बाहर कर दिया है। इसके कारण वो आज न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में भी नहीं खेल रहे हैं। बताया जा रहा है कि केन रिचर्डसन को साउथ अफ्रीका दौरे से वापस आने के बाद गले में दर्द और खराश हो रही थी जिसके बाद उनका टेस्ट किया गया है। इसके अलावा कोरोना के खतरे को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा भी टाला गया है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी जबकि स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री नहीं होनी है।