विमेंस बिग बैश लीग 2019 के चार सप्ताह बीत चुके हैं। टूर्नामेंट अब काफी रोमांचक हो चुका है। इस सप्ताह कई सारे रन बने, कई सारे विकेट गिरे। चलिए एक नजर डालते हैं इस सप्ताह क्या कुछ रहा खास-
स्टैंडआउट प्लेयर- बेथ मूने
मूने ने इस बिग बैश लीग में अपने बल्ले से कुछ दमदार पारियां खेली हैं। वो ऐसी बैटर बन चुकी हैं, जो विरोधी गेंदबाजों की जमकर बैंड बजा रही हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो फिलहाल टॉप पर हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर एलिस पेरी हैं, जो उनसे करीब 90 रन पीछे हैं। आठ मैचों में वो पांच हाफसेंचुरी जड़ चुकी हैं। ब्रिसबेन हीट डिफेंडिंग चैंपियन टीम है और प्वॉइंट टेबल में टॉप पर भी है। हाल ही में उन्होंने मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ 60 गेंद पर नॉटआउट 70 रनों की पारी खेली थी।
स्टैंडआउट मूमेंट- डिवाइन के पांच छक्के
सोफी डिवाइन ने 56 गेंद पर 86 रनों की धांसू पारी खेली। एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ खेली गई, इस पारी में आखिरी के 31 रन आखिरी ओवर में आए। डिवाइन ने एक ओवर में पांच छक्के जड़े। अभी तक डिवाइन ने कुछ इस तरह का ही खेल दिखाया है। शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी करके आखिरी के ओवरों में जमकर रन बटोरे हैं।
सुधार की गुंजाइश- मेलबर्न स्टार्स की टीम
मेलबर्न स्टार्स ऐसी टीम रही है, जिसके खिलाफ सभी टीमों ने अपने नेट रनरेट को सुधारने की कोशिश की है। आठ में से सात मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ चुका है। उनकी इकलौती जीत पर्थ स्कॉचर्स के खिलाफ आई थी। टीम काफी मुश्किल स्थिति में है और यहां से अब उन्हें चमत्कार की जरूरत होगी वापसी के लिए।
स्टैंडआउट बयान
‘मैं यहां स्विंग कर सकती हूं और उम्मीद करती हूं कि ऐसा हो!’
सोफी डिवाइन आखिरी ओवर में धमाकेदार पारी के बाद