वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (चौथा वनडे मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (चौथा वनडे मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

England West Indies St George's Grenada ODI

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज जारी है। पहले तीन मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और चौथा मैच ग्रेनाडा के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट जॉर्ज में खेला जाना है। मैच 27 फरवरी को खेला जाना है, दोनों टीमों के बीच पहले दो एकदिवसीय मैच काफी रोमांचक रहे, जबकि तीसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। बारिश के चलते एक भी गेंद का मैच नहीं खेला जा सका था और टॉस के बाद आखिरकार मैच को रद्द करना पड़ गया था। एक बार फिर बारिश दोनों टीमों के लिए विलेन बन सकती है। पहला मैच हाई स्कोरिंग था और इंग्लैंड के बल्लेबाज आखिरी में बाजी मार गए थे। वहीं दूसरे मैच में कैरेबियाई टीम ने जोरदार वापसी करते हुए 26 रनों से जीत दर्ज की। इससे पहले वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर बड़ा उलटफेर किया था।

वनडे सीरीज के पहले दो मैच बारबाडोस के ब्रिजटाउन में ही खेले गए थे। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 360 रन बनाए थे। क्रिस गेल ने 135 रनों की तूफानी पारी खेली थी। जवाब में इंग्लैंड ने 48.4 ओवर में चार विकेट गंवाकर 364 रन बनाकर मैच जीत लिया। जेसन रॉय और जो रूट ने शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद दूसरा मैच भी इसी मैदान पर खेला गया और वेस्टइंडीज के 289 रनों के जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 263 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

हेड टू हेड

इन दोनों टीमों के बीच 99 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से इंग्लैंड ने 50 और वेस्टइंडीज ने 43 मैच जीते हैं और छह मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला। वहीं बात अगर वेस्टइंडीज में दोनों टीमों के बीच मुकाबलों की करें तो यहां मेजबान वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच वेस्टइंडीज में 42 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 22 वेस्टइंडीज ने जीते हैं और 16 इंग्लैंड ने, चार मैचों का रिजल्ट नहीं आया। इस मैदान पर ये दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला होगा। इससे पहले सीरीज का तीसरा वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया था।

मैच डिटेल्स और कहां देख सकेंगे लाइव टेलिकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग

मैचः वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मैच
मैदानः नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट जॉर्ज, ग्रेनाडा
समयः 7:00 PM (भारतीय समयानुसार), 1:30 PM (GMT)
लाइव टेलिकास्टः स्काय स्पोर्ट्स क्रिकेट, फॉक्स स्पोर्ट्स, टेन स्पोर्ट्स, सोनी ईएसपीएन, पीटीवी स्पोर्ट्स, सुपर स्पोर्ट, एटीएन क्रिकेट प्लस, विलो टीवी, एस्ट्रो क्रिकेट एचडी, ओएसएन स्पोर्ट्स क्रिकेट, स्टार क्रिकेट, गाजी टीवी।
लाइव स्ट्रीमिंगः सोनी लिव, नॉउ टीवी, सुपरस्पोर्ट्स लाइव, विलो टीवी ऑनलाइन

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

वेस्टइंडीज की बात करें तो शाई होप, क्रिस गेल पर काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी। पहले मैच में सेंचुरी के बाद गेल ने दूसरे एकदिवसीय मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा शिमरोन हेटमेयर ने भी दूसरे मैच में सेंचुरी ठोक कर फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं। कप्तान जेसन होल्डर ऑलराउंडर के दौर पर टीम को मजबूती देंगे। गेंदबाजी में शेल्डन कोटरेल ने पिछले मैच में पांच विकेट झटके थे और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को उनसे बचकर रहना होगा।

वहीं इंग्लैंड की बात करें तो जेसन रॉय और जो रूट ने पहले मैच में सेंचुरी ठोकी थी। दूसरे मैच में हालांकि दोनों ही कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन दोनों पर नजरें जरूर रहेंगी। जबकि कप्तान इयोन मोर्गन ने लगातार दोनों मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है। वहीं बेन स्टोक्स की फिटनेस इंग्लैंड के लिए चिंता का सबब है। ऐसे में क्रिस वोक्स की जिम्मेदारी काफी बढ़ जाएगी।

वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग इलेवन

क्रिस गेल, जॉन कैंपबेल, शाई होप, डैरेन ब्रावो, शिमरॉन हेटमेयर, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, एश्ले नर्स, देवेंद्र बिशू, ओशाने थॉमस, शेल्डन कोटरेल।

इंग्लैंड संभावित प्लेइंग इलेवन

जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, एलेक्स हेल्स, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, क्रिस वोक्स, मोईन अली, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, मार्क वुड।

कौन जीतेगा- कौन हारेगा (प्रिडिक्शन)

वैसे तो दोनों ही टीमें मजबूत हैं, लेकिन हमारा प्रिडिक्शन है कि होम क्राउड और कंडीशन का फायदा वेस्टइंडीज को मिलेगा और यह मैच वेस्टइंडीज जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना लेगा।