वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (पहला वनडे मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (पहला वनडे मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

अभ्यास मैच में शतक जड़ने के बाद जो रूट शानदार फॉर्म में हैं

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए वेस्टइंडीज का दौरा अभी तक काफी खराब रहा है

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खेला जाना है। वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर बड़ा उलटफेर किया था, लेकिन अब वनडे सीरीज में इंग्लैंड की टीम वापसी करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए वेस्टइंडीज का दौरा अभी तक काफी खराब रहा है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को अप्रात्याशित तौर पर 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। अब दोनों टीमों को पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। पहला वनडे मैच बारबाडोस के ब्रिजटाउन में 20 फरवरी को खेला जाना है। आईसीसी विश्व कप शुरू होने में तीन महीने से कुछ ज्यादा का समय ही बचा है, ऐसे में दोनों टीमें इस सीरीज के जरिए विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों को और पुख्ता करना चाहेंगी। 

हेड टू हेड

वेस्टइंडीज ने पिछले पांच वनडे मैचों में चार मैच गंवाए और एक में जीत दर्ज की है, वहीं इंग्लैंड ने तीन मैच जीते, एक गंवाया और एक का नतीजा नहीं निकला। इंग्लैंड अगर यह मैच जीतता है, तो यह इंग्लैंड की वेस्टइंडीज के खिलाफ 50वीं वनडे जीत होगी। इन दोनों टीमों के बीच 97 वनडे मैच खेले गए हैं। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 42 मैच जीते हैं।

मैच डिटेल्स और कहां देख सकेंगे लाइव टेलिकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग

मैचः वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच

मैदानः केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस

समयः 8:30 PM (भारतीय समयानुसार), 3:00 PM (GMT)

लाइव टेलिकास्टः स्काय स्पोर्ट्स क्रिकेट, फॉक्स स्पोर्ट्स, टेन स्पोर्ट्स, सोनी ईएसपीएन, पीटीवी स्पोर्ट्स, सुपर स्पोर्ट, एटीएन क्रिकेट प्लस, विलो टीवी, एस्ट्रो क्रिकेट एचडी, ओएसएन स्पोर्ट्स क्रिकेट, स्टार क्रिकेट, गाजी टीवी।

लाइव स्ट्रीमिंगः सोनी लिव, नॉउ टीवी, सुपरस्पोर्ट्स लाइव, विलो टीवी ऑनलाइन

खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

वेस्टइंडीज की बात करें तो शाई होप, क्रिस गेल पर काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी। बांग्लादेश के खिलाफ हाल में होप ने 43, नॉटआउट 146 और नॉटआउट 108 की पारियां खेली थीं। वहीं गेल की वनडे टीम में वापसी से टीम का मनोबल जरूर बढ़ेगा। कप्तान जेसन होल्डर ऑलराउंडर के दौर पर टीम को मजबूती देंगे, जबकि कीमर रोच पर तेज गेंदबाजी अटैक की जिम्मेदारी होगी।

वहीं इंग्लैंड की बात करें तो इयोन मोर्गन ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में दो हाफसेंचुरी जड़ी थीं। इसके अलावा जो रूट भी अच्छी बैटिंग फॉर्म में हैं। जॉनी बेयरेस्टो और जेसन रॉय सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी निभाएंगे। टॉम कुरैन अपने ऑलराउंड खेल से वेस्टइंडीज को मुश्किल में डाल सकते हैं और आदिल राशिद की गेंदबाजी भी इंग्लैंड के लिए प्लस प्वॉइंट साबित हो सकती है।

वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज टीम को एक बड़ा झटका लगा है और शैनन गैब्रियाल पहले चार मैचों में टीम से सस्पेंड रहेंगे। तीसरे टेस्ट में जो रूट पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए उन्हें सस्पेंड किया गया है। क्रिस गेल की वापसी से वेस्टइंडीज टीम को मजबूती मिलती नजर आ रही है। एक नजर डालते हैं कि वेस्टइंडीज के प्लेइंग इलेवन कौन-कौन शामिल हो सकता है। 

क्रिस गेल, इविन लुइस, शाई होप, शिमरॉन हेटमेयर, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर (कप्तान), एश्ले नर्स, ओशाने थॉमस, कीमर रोच, देवेंद्र बिशू।

इंग्लैंड संभावित प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड की टीम में कप्तान इयोन मोर्गन, टॉम कुरैन की वापसी से टीम काफी मजबूत होती नजर आ रही है। संभावित प्लेइंग इलेवन इंग्लैंड का काफी बैलेंस्ड नजर आ रहा है। एक नजर डालते हैं कि इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन कौन-कौन शामिल हो सकता है। 

जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोइन अली, टॉम कुरैन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, आदिल राशिद