वाइटैलिटी ब्लास्ट 2019 क्वॉलिफिकेशन सिनेरियो 23 अगस्त के बादः जानिए किस टीम को क्या करना होगा

वाइटैलिटी ब्लास्ट 2019 क्वॉलिफिकेशन सिनेरियो 23 अगस्त के बादः जानिए किस टीम को क्या करना होगा

Vitality Blast 2018

वाइटैलिटी ब्लास्ट 2019 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच रहा है। हर टीम ने अपने 14 मैचों में से कम से कम 11 मैच जीत लिए हैं। पहले राउंड के बाद अभी तक किसी भी टीम ने क्वॉर्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की नहीं की है। 18 में से 17 टीमें अभी भी दौड़ में बनी हुई हैं।

नॉर्थ डिवीजनमैचजीतहारटाईNRPNRR
लंकाशर लाइटनिंग11610416+0.900
नॉटिंघमशर आउटलॉज़
11530313+0.749
वर्सेस्टरशर रैपिड्स11630212+0.448
डर्बीशर फैल्कॉन्स11540212+0.198
बर्मिंघम बीयर्स11351211-0.499
डरहम12460210-0.296
यॉर्कशर वाइकिंग्स1124149-0.215
लीसेस्टरशर फॉक्सेस1135039-0.948
नॉर्थम्पटनशर स्टीलबैक्स 1125048-0.285

NR: नो रिजल्ट, P: प्वॉइंट्स, NRR: नेट रनरेट

नॉर्थ डिवीजन की बात करें तो लंकाशर लाइटनिंग बाकी टीमों से फिलहाल तीन प्वॉइंट आगे है। लेकिन बाकी टीमें भी क्वॉर्टरफाइनल की दौड़ में बनी हुई हैं। दूसरे पायदान पर मौजूद नॉटिंघमशर आउटलॉज़ नौवें नंबर की नॉर्थम्पटनशर स्टीलबैक्स से महज पांच अंक ही पीछे है।

साउथ डिवीजनमैचजीतहारटाईNRPNRR
ससेक्स शार्क्स11621215+0.709
ग्लूसेस्टरशर12531314+0.238
केंट12640214+0.084
मिडिलसेक्स11640113+0.412
समरसेट11550111+0.769
हैंपशर11450210+0.105
सरे12461110-0.358
एसेक्स ईगल्स11340410-0.909
ग्लैमॉर्गन1106145-1.752

टॉप रैंक्ड ससेक्स शार्क्स एक प्वॉइंट आगे है ग्लेूसेस्टरशर और केंट से। लेकिन इन दोनों टीमों के खाते में एक-एक मैच भी एक्स्ट्रा हैं। ससेक्स से मिडिलसेक्स भी महज दो प्वॉइंट ही पीछे है। ग्लैमॉर्गन इकलौती ऐसी टीम है, जो क्वॉर्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है।