विजय हजारे ट्रॉफी 2019-20, क्वॉर्टर फाइनल तक पहुंचने की राह- कर्नाटक, पुड्डुचेरी, दिल्ली, गुजरात, पंजाब, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और मुंबई

विजय हजारे ट्रॉफी 2019-20, क्वॉर्टर फाइनल तक पहुंचने की राह- कर्नाटक, पुड्डुचेरी, दिल्ली, गुजरात, पंजाब, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और मुंबई

cricket generic

20 अक्टूबर को कर्नाटक का मुकाबला पुड्डुचेरी से होना है। विजय हजारे ट्रॉफी-2019-20 का ये पहला क्वॉर्टर फाइनल मुकाबला होगा। मैच अमृतसर के खालसा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। जबकि दूसरे क्वॉर्टर फाइनल मैच में दिल्ली का मुकाबला गुजरात से होना है। जो कि बेंगलुरु के जस्ट क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। उसके अगले दिन पंजाब का मुकाबला तीसरे क्वॉर्टर फाइनल में तमिलनाडु से होगा और चौथा क्वॉर्टर फाइनल मैच छत्तीसगढ़ और मुंबई के बीच खेला जाना है।

कर्नाटक

कर्नाटक ने अपने आठ में से सात मैच जीते। लगातार पांच मैच टीम जीत चुकी है। टीम के पास केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस गोपाल, प्रसिद्ध कृष्णा और कृष्णप्पा गौतम जैसे खिलाड़ी हैं। एलीट ग्रुप-ए में टीम टॉप पर रही। कर्नाटक ने अपने सभी मैच कम से कम 50 रन या 9 विकेट से जीते हैं, ये दिखाता है कि टूर्नामेंट में टीम का वर्चस्व कितना रहा है। हैदराबाद के खिलाफ उन्हें 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

स्टार खिलाड़ीः मनीष पांडे (505 रन 101 औसत से, स्ट्राइक रेट 107), प्रसिद्ध कृष्णा (16 विकेट 14.06 की औसत, 4.02 का स्ट्राइक रेट)

लीग रिकॉर्डः सात जीत, एक हार, नेटरनरेट +1.170, रैंक-1

पुड्डुचेरी

प्लेट ग्रुप में पुड्डुचेरी की टीम टॉप पर रही। इसके साथ ही टीम को अगले साल एलीट ग्रुप-सी का टिकट भी मिल गया। उत्तराखंड की तरह पुड्डुचेरी भी टूर्नामेंट में अजेय रही है अभी तक। आठ में से छह मैचों का रिजल्ट निकला और सभी मैच में पुड्डुचेरी जीता। उत्तराखंड को पांच ही मैच खेलने का मौका मिला। इन दोनों टीमों के बीच जो मैच खेला जाना था, बारिश में धुल गया और इस तरह से पुड्डुचेरी ने क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली।

स्टार खिलाड़ीः अरुण कार्तिक (262 रन 87.33 की औसत और 128 के स्ट्राइक रेट से), सागर उदेशी (17 विकेट 10 की औसत और 2.59 के इकॉनमी रेट से)

लीग रिकॉर्डः जीत-6, नो रिजल्ट-2, नेट रनरेट +3.626

दिल्ली

उत्तर प्रदेश और विदर्भ से हारने के बाद दिल्ली की मुश्किलें बढ़ गई थीं, लेकिन पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के खिलाफ जीत ने टीम को वापस पटरी पर लाया। पंजाब के खिलाफ टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की।

स्टार खिलाड़ीः नीतीश राणा (278 रन 55.60 की औसत और 85 के स्ट्राइक रेट से, 12 विकेट 14.50 के औसत और 3.71 के इकॉनमी रेट से). ललित यादव (133 रन 66.50 की औसत और 102 के स्ट्राइक रेट से, 4 विकेट 24 के औसत और 3.69 के इकॉनमी रेट से)

लीग रिकॉर्डः जीत-5, हार-2, नो रिजल्ट-1, नेटरनरेट +0.306

गुजरात

एलीट ग्रुप-सी में गुजरात ने 9 में से आठ मैचों में जीत दर्ज की, इकलौता मैच उन्हें तमिलनाडु के खिलाफ गंवाना पड़ा। दिल्ली के खिलाफ उनका मुकाबला टक्कर का हो सकता है।

स्टार खिलाड़ीः अक्षर पटेल (231 रन 57.75 की औसत और 107 के स्ट्राइक रेट से, 10 विकेट 39.40 की औसत और 4.52 के इकॉनमी रेट से), रूश कलारिया (20 विकेट 14 की औसत और 3.85 के इकॉनमी रेट से)

लीग रिकॉर्डः जीत-8, हार-1, नेटरनरेट +1.246

पंजाब

पंजाब दिल्ली और छत्तीसगढ़ के मुकाबले बेहतर नेट रनरेट के साथ दूसरे नंबर पर रहा। उन्हें हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के खिलाफ करीबी हार झेलनी पड़ी।

स्टार खिलाड़ी: संदीप शर्मा (16 विकेट 13.93 की औसत और 3.75 के इकॉनमी रेट से), गुरकीरत सिंह (192 रन 38.40 की औसत और 75 के स्ट्राइक रेट से, 4 विकेट 25.50 की औसत और 4.25 के इकॉनमी रेट से)

लीग रिकॉर्ड: जीत-5, हार-2, नो रिजल्ट-1, नेट रनरेट +0.804

तमिलनाडु

तमिलनाडु ने अपने सभी मैच बड़े अंतर से जीते। उनकी सभी जीत कम से कम 70 रन या सात विकेट से रही हैं। पंजाब के लिए तमिलनाडु का सामना करना आसान नहीं होगा।

स्टार खिलाड़ीः दिनेश कार्तिक (349 रन 87.25 की औसत और 136 का स्ट्राइक रेट, 14 शिकार), टी नटराजन (11 विकेट 26.27 के औसत और 4.07 के इकॉनमी रेट से)

लीग रिकॉर्ड: जीत-9, नेट रनरेट +1.869

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ ने पहले ही मैच में मुंबई को हराकर सबको चौंका दिया था। इसके बाद वो कर्नाटक और केरल के खिलाफ हार झेल चुका है। अब उन्हें क्वॉर्टर फाइनल में मुंबई का सामना करना होगा।

स्टार खिलाड़ी: आशुतोष सिंह (368 रन 61.33 की औसत और 83 के स्ट्राइक रेट से), सुमित रुइकर (10 विकेट 22.40 के औसत और 4.81 के इकॉनमी रेट से)

लीग रिकॉर्ड: जीत-5, हार-2, नो रिजल्ट-1, नेट रनरेट +0.066

मुंबई

मुंबई के लिए इस बार राह काफी मुश्किल रही है। उत्तर प्रदेश से बेहतर नेट रनरेट के आधार पर टीम आगे बढ़ी।

स्टार खिलाड़ी: यशस्वी जयसवाल (504 रन 100.80 की औसत और 100 के स्ट्राइक रेट से), शम्स मुलानी (12 विकेट 22.50 की औसत और 4.90 इकॉनमी रेट से)

लीग रिकॉर्ड: जीत-4, हार-2, नो रिजल्ट-2, नेट रनरेट +0.832