क्रिकेट राउंड-अपः 25/10/2019- बांग्लादेश के खिलाफ हुआ टीम इंडिया का ऐलान, बांग्लादेशी खिलाड़ियों की खत्म हुई हड़ताल, विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मैच आज

क्रिकेट राउंड-अपः 25/10/2019- बांग्लादेश के खिलाफ हुआ टीम इंडिया का ऐलान, बांग्लादेशी खिलाड़ियों की खत्म हुई हड़ताल, विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मैच आज

India Bangladesh Rohit Sharma Mushfiqur Rahim

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टी-20 और टेस्ट मैच सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। स्टार आलराउंडर शाकिब अल हसन की अगुआई में बांग्लादेश के क्रिकेटरों ने वेतन और अन्य सुविधाओं को लेकर जारी हड़ताल वापस ले ली। कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मैच आज।

IND vs BAN: T-20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा होंगे कप्तान (आज तक)
टीम इंडिया एक और घरेलू सीरीज के लिए तैयार है। साउथ अफ्रीका के बाद अब पड़ोसी प्रतिद्वंद्वी बांग्लादेश का भारत दौरा 3 नवंबर से शुरू होने वाला है। गुरुवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया। मुंबई में भारतीय चयन समिति ने तीन टी-20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा की। टी-20 सीरीज के लिए नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। टीम इस प्रकार है- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर

बांग्लादेश के खिलाड़ियों की खत्म हुई हड़ताल, भारत दौरे का रास्ता साफ (लाइव हिन्दुस्तान)
स्टार आलराउंडर शाकिब अल हसन की अगुआई में बांग्लादेश के क्रिकेटरों ने वेतन और अन्य सुविधाओं को लेकर जारी हड़ताल वापस ले ली। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) से सभी मांगे पूरी होने का आश्वासन मिलने के बाद खिलाड़ियों ने यह कदम उठाया जिससे उनके भारत दौरे पर मंडरा रहे संदेह के बादल भी छंट गए। बुधवार को लगभग मध्यरात्रि तक चली दो घंटे की बैठक के बाद खिलाड़ियों और बीसीबी के बीच गतिरोध खत्म हुआ।

वर्ल्ड कप अंडर-19: भारत का पहला मैच 19 जनवरी को श्रीलंका से (दैनिक भास्कर)
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 में भारत का पहला मुकाबला श्रीलंका से 19 जनवरी को होगा। इस बार अंडर 19 वर्ल्ड कप की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका को सौंपी गई है। चार बार की विजेता भारतीय टीम ग्रुप ए में जबकि पाकिस्तान ग्रुप सी में है। भारत का दूसरा मुकाबला जापान और तीसरा न्यूजीलैंड से होगा। इस बार कुल 16 टीमें वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हैं। फाइनल 9 फरवरी को खेला जाएगा। अंडर 19 का यह 13वां वर्ल्ड कप होगा।

विजय हजारे ट्रॉफीः कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच आज होगी खिताबी जंग (अमर उजाला)
कर्नाटक और तमिलनाडु की टीमें शुक्रवार से विजय हजारे ट्राफी के लिये फाइनल में एक दूसरे को पछाड़कर ट्राफी हासिल करना चाहेंगी जिसमें सभी की निगाहें भारतीय खिलाड़ी मयंक अग्रवाल, आर अश्विन और लोकेश राहुल के प्रदर्शन पर लगी होंगी। मनीष पांडे की अगुआई वाली कर्नाटक ने नाकआउट मैचों में शानदार जीत हासिल की लेकिन लीग चरण में दबदबा बनाने वाली तमिलनाडु थोड़ी भाग्यशाली रही कि बारिश के नियम से उन्हें क्वार्टरफाइनल में पंजाब को पछाड़ने में मदद मिली जिसके बाद युवा एम शाहरूख खान ने उन्हें गुजरात के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत दिलायी।

लॉरेन एगेनबैग पुरुष फर्स्ट क्लास मैच में अम्पायरिंग करने वाली पहली द.अफ्रीकी महिला (दैनिक जागरण)
लॉरेन एगेनबैग पुरुषों के फर्स्ट क्लास मैच में अम्पायरिंग करने वाली पहली दक्षिण अफ्रीकी महिला बन गई है। आईसीसी के अनुसार, 23 साल की एगेनबैग ने पिछले हफ्ते गुरुवार से शनिवार तक जोहान्सबर्ग में सीएसए प्रांतीय तीन दिवसीय प्रतियोगिता में सेंट्रल गौटेंग लायन्स और बोलैंड के बीच हुए मुकाबले में अम्पायरिंग की। एगेनबैग की तारीफ करते हुए सीएसए के क्रिकेट के कार्यकारी निदेशक कोरी वैन जिल ने मंगलवार को कहा, “लॉरेन दक्षिण अफ्रीका में महिलाओं के अंपायरिंग के लिए एक मानक बन गई हैं।”