श्रीलंका vs न्यूजीलैंड (2nd टेस्ट) चौथे दिन का प्रिव्यू और प्रिडिक्शन : टॉम लाथम ने संभाली न्यूजीलैंड की पारी

श्रीलंका vs न्यूजीलैंड (2nd टेस्ट) चौथे दिन का प्रिव्यू और प्रिडिक्शन : टॉम लाथम ने संभाली न्यूजीलैंड की पारी

Tom Latham 100 Sri Lanka New Zealand

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कोलंबो में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन श्रीलंका अपनी पहली पारी में 244 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 196 रन बना लिए हैं। स्टंप्स के समय ओपनर टॉम लाथम 111 रन और बीजे वॉटलिंग 25 रन बनाकर नाबाद लौटे।

श्रीलंका को 244 रन पर ऑलआउट करने के बाद अपनी पहली पारी का आगाज करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने एक रन पर ही अपना पहला विकेट विकेट गंवाने के बाद 126 रन तक चार विकेट गंवा दिए। हालांकि फिर इसके बाद लाथम ने वॉटलिंग के साथ पांचवें विकेट लिए नाबाद 70 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूती दी। इस दौरान लाथम ने अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक पूरा किया। उन्होंने अब तक 184 गेंदों का सामना किया है, जिसमें 10 चौके लगाए। श्रीलंका की ओर से दिलरुवान परेरा को दो और लाहिरू कुमारा तथा लसिथ एम्बुलडेनिया को एक-एक विकेट मिले हैं।

इससे पहले, श्रीलंका ने अपने कल के स्कोर छह विकेट पर 144 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 100 रन और जोड़कर 244 रन पर ऑलआउट हो गई। मेजबान टीम के लिए धनंजय डि सिल्वा ने 109 रन की शानदार शतकीय पारी खेली और अपने करियर का पांचवां शतक जड़ा। इसके अलावा कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 65, कुसल मेंडिस ने 32, दिलरुवान परेरा ने 13 और सुरंगा लकमल ने 10 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने चार, ट्रेंट बाउल्ट ने तीन और कोलिन डी ग्रैंडहोम, विलियम समरविले तथा एजाज पटेल ने 1-1 विकेट हासिल किया।

अहम खिलाड़ी:
दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका): करुणारत्ने ने टेस्ट क्रिकेट में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले टेस्ट में सेंचुरी जड़कर जीत दिलाने वाले करुणारत्ने के ऊपर अब जिम्मेदारी बढ़ गई है। फिलहाल करुणारत्ने पहली पारी में 65 रन बनाकर आउट हो गए हैं। टीम को जीत दिलाने के लिए करुणारत्ने को दूसरी पारी में अच्छा योगदान देना होगा।

टॉम लाथम (न्यूजीलैंड): टॉम लाथम ने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड की लड़खड़ाती पारी को संभाला है। उनके नाबाद शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 196 रन बना लिए हैं। चौथे दिन टॉम लाथम से और बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।

ब्रीफ स्कोर
श्रीलंकाः 244/10 (धनंजय डि सिल्वा 109, दिमुथ करुणारत्ने 65, टिम साउदी 4/63)
न्यूजीलैंड: 196/4 ( टॉम लाथम 111, वॉटलिंग 25, दिलरुवन परेरा 2/76)

प्लेइंग इलेवन
श्रीलंकाः दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजलो मैथ्यूज, कुसल परेरा, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला, सुरंगा लकमल, लसिथ एंबुलडेनिया, दिलरुवन परेरा, लहीरु कुमारा

न्यूजीलैंडः जीत रावल, टॉम लाथम, केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, हेनरी निकोल्स, कोलिन डि ग्रैंडहोम, बीजे वॉटलिंग, टिम साउथी, विलियम समरविल, एजाज़ पटेल, ट्रेंट बोल्ट।

प्रिडिक्शन
अगर मौसम महरबान रहा तो न्यूजीलैंड चौथे दिन बड़ा स्कोर बनाना चाहेगी।