श्रीलंका vs न्यूजीलैंड 2nd टेस्ट : तीसरे दिन का प्रिव्यू और प्रिडिक्शन

श्रीलंका vs न्यूजीलैंड 2nd टेस्ट : तीसरे दिन का प्रिव्यू और प्रिडिक्शन

Sri Lanka New Zealand

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कोलंबो में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन भी बारिश ने काफी समय का खेल बिगाड़ा और महज 29.3 ओवर का मैच ही हो सका। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने छह विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए हैं। मैच के पहले दिन 36.3 ओवर का खेल ही संभव हो पाया था। दूसरे दिन 29.3 ओवर का मैच हुए जिसमें श्रीलंका ने 59 रन जोड़कर चार विकेट गंवा दिए।

दूसरे दिन श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 49 रन से आगे खेलना शुरू किया और 165 गेंदों में छह चौकों की मदद से 65 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे नॉटआउट बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कुशल परेरा का खाता भी नहीं खुला। बांए हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने मैथ्यूज और परेरा को पवेलियन का रास्ता दिखाया। टिम साउदी ने करुणारत्ने को आउट करने के बाद निरोशन डिकवेला को भी आउट किया। खेल समाप्त होने के समय धनंजय डीसिल्वा 32 रन बनाकर और दिलरुवान परेरा पांच रन बनाकर क्रीज पर थे।

न्यूजीलैंड की तरफ से बोल्ट और साउदी ने 2-2 विकेट लिए जबकि कॉलिन डी ग्रैंडहोम और विलियम समरविल को 1-1 विकेट मिला। इस दौरान ट्रेंट बोल्ट ने टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट का आंकड़ा पार कर लिया और वो न्यूजीलैंड के तीसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिसके खाते में 250 या इससे ज्यादा विकेट हैं।

अहम खिलाड़ी:
दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका): करुणारत्ने ने टेस्ट क्रिकेट में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले टेस्ट में सेंचुरी जड़कर जीत दिलाने वाले करुणारत्ने के ऊपर अब जिम्मेदारी बढ़ गई है। फिलहाल करुणारत्ने पहली पारी में 65 रन बनाकर आउट हो गए हैं। टीम को जीत दिलाने के लिए करुणारत्ने को अच्छा योगदान देना होगा।

केन विलियमसन (न्यूजीलैंड): कप्तान केन विलियमसन अगर एक बार टिक गए तो उन्हें आउट करना किसी भी बॉलिंग अटैक के लिए मुश्किल साबित होता है। इसके अलावा विलियमसन जिस तरह से स्पिन गेंदबाजी का सामना करते हैं, उससे मेजबान टीम की परेशानियां बढ़ सकती हैं।

ब्रीफ स्कोर
श्रीलंकाः 144 (दिमुथ करुणारत्ने 65, धनंजया डी सिल्वा 32, ट्रेंट बोल्ट 2/33) vs न्यूजीलैंड

प्लेइंग इलेवन-
श्रीलंकाः दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजलो मैथ्यूज, कुसल परेरा, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला, सुरंगा लकमल, लसिथ एंबुलडेनिया, दिलरुवन परेरा, लहीरु कुमारा

न्यूजीलैंडः जीत रावल, टॉम लाथम, केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, हेनरी निकोल्स, कोलिन डि ग्रैंडहोम, बीजे वॉटलिंग, टिम साउथी, विलियम समरविल, एजाज़ पटेल, ट्रेंट बोल्ट।

प्रिडिक्शन-
पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद श्रीलंका टीम की नजर सीरीज पर कब्जा जमाने की ओर होगी। वहीं न्यूजीलैंड अपनी साख बचाने के लिए लड़ेगा। हालांकि होम ग्राउंड की वजह से पलड़ा श्रीलंका का भारी है।