दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका (दूसरा टेस्ट मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका (दूसरा टेस्ट मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका को एक बड़ा झटका लगा है। वर्नन फिलैंडर चोट के चलते दूसरे टेस्ट से आउट हो गए हैं

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच पोर्ट एलिजाबेथ में 21 फरवरी से खेला जाना है। श्रीलंका फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है।

श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाना है। मैच पोर्ट एलिजाबेेथ में खेला जाना है और इस मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देगी।
दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर गई श्रीलंकाई टीम ने पहले टेस्ट में एक विकेट से जीत दर्ज की थी। इस जीत के साथ श्रीलंकाई टीम टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। रोमांच के चरम तक पहुंचे पहले टेस्ट में श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के हलक से जीत निकाल ली थी। अब दूसरे टेस्ट में देखना होगा कि कैसे मेजबान टीम सीरीज में बराबरी हासिल करती है।

हेड टू हेड
दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच कुल 28 टेस्ट मैच खेले गए हैं, इनमें से 14 टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की है, जबकि आठ टेस्ट मैच श्रीलंका ने जीते हैं। वहीं छह मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। दोनों के बीच पहला टेस्ट मैच 1993 में खेला गया था।
वहीं बात अगर दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टेस्ट मैचों की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच 14 टेस्ट मैच खेले गए हैं, 11 बार मेजबान टीम ने जीत दर्ज की, जबकि दो बार श्रीलंका को जीत दर्ज करने का मौका मिला। एक मैच दोनों टीमों के बीच ड्रॉ रहा। पोर्ट एलिजाबेथ में इससे पहले ये दोनों टीमें एक ही बार भिड़ी हैं। 2016 में हुए इस टेस्ट मैच में श्रीलंका को 206 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। 

मैच डिटेल्स और कहां देख सकेंगे लाइव टेलिकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग
मैचः दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका, दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच
मैदानः सेंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ
समयः 1:30 PM (भारतीय समयानुसार), 8:00 AM (GMT)
लाइव टेलिकास्टः सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एचडी।
लाइव स्ट्रीमिंगः सोनी लिव, नाउ टीवी, सुपरस्पोर्ट्स लाइव।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान फैफ डु प्लेसी, क्विंटन डिकॉक, डीन एल्गर और हाशिम अमला पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा एडेन मार्करम पर भी नजर होगी। गेंदबाजी में अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन श्रीलंका के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। वर्नन फिलैंडर का नहीं होना दक्षिण अफ्रीका के लिए झटका साबित हो सकता है। कगीसो रबाडा और डुआने ओलाइवर के साथ मिलकर स्टेन श्रीलंका बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़ सकते हैं। 
बात अगर श्रीलंका की करें तो कप्तान दिमुथ करुणारत्ने, लहिरु थिरिमने, कुसल मेंडिस और निरोशन डिकवेला से कुछ अच्छी पारियों की उम्मीद होगी। सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो, कसुन रजिता और लसिथ एंबुल्डेनिया पर गेंदबाजी अटैक की जिम्मेदारी होगी। पिछले मैच के शतकधारी कुसल परेरा से एक बार फिर श्रीलंका को डरबन जैसी पारी की उम्मीद होगी।

दक्षिण अफ्रीका का संभावित प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका को एक बड़ा झटका लगा है। वर्नन फिलैंडर चोट के चलते दूसरे टेस्ट से आउट हो गए हैं। विआम मल्डर उनकी जगह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।
एडेन मार्करम, डीन एल्गर, हाशिम अमला, तेंबा बवुमा, फैफ डुप्लेसी, क्विंटन डिकॉक, विआम मल्डर, केशव महाराज, कगीसो रबाडा, डेल स्टेन, डुआने ओलाइवर।

श्रीलंका का संभावित प्लेइंग इलेवन
दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, धनंनजय डि सिल्वा, लहिरु थिरिमने, ओशाडा फर्नांडो, निरोशन डिकवेला, सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो, कसुन रजिता, लसिथ एंबुल्डेनिया।