आईपीएल 2020 टीम प्रिव्यू- दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के अहम खिलाड़ी और प्रिडिक्शन

आईपीएल 2020 टीम प्रिव्यू- दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के अहम खिलाड़ी और प्रिडिक्शन

IPL 2019 12 Delhi Capitals Sunrisers Hyderabad DC SRH

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 12वां सीजन 2019 में खेला गया था। दिल्ली कैपिटल्स टीम लीग स्टेज में तीसरे नंबर पर रही थी। दिल्ली कैपिटल्स ने इसके बाद पहले एलिमिनेटर मैच में चौथे नंबर पर रही सनराइजर्स हैदराबाद को हराया और दूसरे क्वॉलिफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन से पहले ट्रेंट बोल्ड को ट्रेड कर दिया था और राजस्थान रॉयल्स से अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल किया। इसके अलावा टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब से आर अश्विन को भी अपनी टीम में शामिल किया। दिल्ली कैपिटल्स ने मयंक मारकंडे को पहले रिलीज किया, लेकिन फिर टीम से जोड़ भी लिया।

टीम में जेसन रॉय, एलेक्स कैरी और शिमरोन हेटमायर शामिल हैं। वहीं भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे बड़े नाम टीम से जुड़े हैं। गेंदबाजी में टीम के पास कगीसो रबाडा, इशांत शर्मा, अमित मिश्रा, संदीप लामिछाने, क्रिस वोक्स जैसे नाम मौजूद हैं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम फिलहाल ऑलराउंड टीम नजर आ रही है।

टीम के अहम खिलाड़ी

ऋषभ पंत: इंडियन प्रीमियर लीग में ऋषभ पंत काफी सफल रहे हैं। वो मिडिल ऑर्डर में आकर किसी भी समय मैच का रुख पटल देते हैं। पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुछ शानदार पारियां खेली हैं और एक बार फिर उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इसके अलावा वो अपनी बल्लेबाजी के जरिए टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में अपनी दावेदारी मजबूती से पेश करना चाहेंगे।

कगीसो रबाडा: रबाडा को पिछले साल आईपीएल बीच में ही छोड़ के जाना पड़ा था, इसके बावजूद वो फाइनल मैच से पहले तक पर्पल कैप की दौड़ में सबसे आगे बने हुए थे। दिल्ली कैपिटल्स की तेज गेंदबाजी की जान रबाडा हैं और टीम को उनसे इस सीजन में भी पिछले सीजन जैसे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

अमित मिश्रा: आईपीएल इतिहास में अमित मिश्रा सबसे सफल लेग-स्पिनर रहे हैं। मिश्रा रनों की गति पर अंकुश लगाने और साझेदारियां तोड़ने में माहिर हैं। वो बीच के ओवरों में आकर मैच का रुख एकदम से पलट सकते हैं।

प्रिडिक्शन

टीम कम से कम टॉप-4 में जरूर रहेगी।

सनराइजर्स हैदराबाद

2019 में सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी पूरी तरह से डेविड वॉर्नर पर निर्भर रही थी, इसके अलावा जॉनी बेयरेस्टो ने भी कुछ धमाकेदार पारियां खेली थीं। केन विलियमसन ने भी कुछ अच्छी पारियां खेलीं, लेकिन मनीष पांडे ने काफी निराश किया था। हालांकि टीम की बॉलिंग हमेशा से उनकी ताकत रही है। भुवनेश्वर कुमार, बासिल थाम्पी और खलील अहमद की मौजूदगी से टीम का बॉलिंग अटैक काफी सधा हुआ नजर आता है। इसके अलावा ऑलराउंडर के तौर पर टीम के पास राशिद खान, मोहम्मद नबी और विजय शंकर हैं।

टीम के अहम खिलाड़ी

डेविड वॉर्नर: तीन बार ऑरेंज कैप जीत चुके डेविड वॉर्नर अच्छी फॉर्म में भी हैं, ऐसे में वो एक बार फिर टीम के लिए सबसे अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। वॉर्नर को एक बार फिर टीम की कमान सौंपी गई है ऐसे में उनकी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है।

जॉनी बेयरेस्टो: वॉर्नर के साथ मिलकर बेयरेस्टो टीम को धमाकेदार शुरुआत देने में माहिर रहे हैं। इन दोनों ने मिलकर पिछले सीजन में काफी धूम मचाई थी। एक बार फिर बेयरेस्टो से ऐसी ही बल्लेबाजी की उम्मीद होगी।

राशिद खान: टी20 क्रिकेट में राशिद खान मौजूदा समय में टॉप के ऑलराउंडरों में शुमार हैं। राशिद दुनिया भर की टी20 लीग के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। वो अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं। उनके जैसा खिलाड़ी होना किसी भी टीम के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

प्रिडिक्शन

प्वॉइंट टेबल में चौथे या पांचवें नंबर पर।