आईपीएल 2020 टीम प्रीव्यू : राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

आईपीएल 2020 टीम प्रीव्यू : राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

IPL 2019 12 Royal Challengers Bangalore Rajasthan Royals RR RCB

29 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को बीसीसीआई ने महामारी बन चुके कोरोना वायरस के खतरे के चलते 15 अप्रैल तक के लिए निलंबित कर दिया है। हालांकि जैसे कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है वैसा लगता नहीं है कि आईपीएल 15 अप्रैल से भी शुरू हो पाएगा। हो सकता है इस बार आईपीएल रद्द हो गए। चलिए तब तक बात करते हैं कैसी टीमों की स्थिति। तो शुरूआत करते हैं राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम से। ये दोनों टीमें पिछले सीजन में बॉटम 2 में थी।

राजस्थान रॉयल्स

रॉयल्स ने इस सीजन की शुरुआत से पहले अपनी टीम में 10 बदलाव किए थे, जिसमें दिल्ली कैपिटल के साथ पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे शामिल है। वहीं टीम में लंबे समय तक रहे धवल कुलकर्णी को रिलीज कर उनकी जगह कृष्णप्पा गौतम को टीम में शामिल किया है। इसे अलावा रॉयल्स ने दो लेग स्पिनर राहुल तेवतिया और मयंक मार्कंडे को भी खरीदा है जो श्रेयस गोपाल का साथ देगें। इसके अलावा रॉयल्स ने यशसवी जायसवाल, डेविड मिलर, ओसेन थॉमस, एंड्रयू टाय और टॉम कुरेन को भी टीम में शामिल हैं।

अहम खिलाड़ी

जोस बटलर: मैजूदा समय में क्रिकेट के सबसे अधिक विनाशकारी बल्लेबाज हैं, बटलर शीर्ष पर अपनी भूमिका में निभाएंगे और संभवतः संजू सैमसन का अच्छा साथ देगें। इस दोनों की जोड़ी टूर्नामेंट की सबसे खतरनाक ओपनिंग जोड़ी बना सकते हैं।

बेन स्टोक्स: विश्व कप, एशेज और दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद ऐसा लगता है कि स्टोक्स किसी के मुह से मैच खीच सकते हैं। बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी से भी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते है। इसके साथ वो एक शानदार खिलाड़ी भी हैं।

प्रिडिक्शन

राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन में चौथे और पांचवें स्थान पर रह सकती है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

पिछले साल बैंगलोर के प्रशंसकों के लिए एक और निराशाजनक सीजन था, जिन्होंने बहुत उम्मीद के बावजूद अपनी टीम के लिए निराशाजनक प्रदर्शन का एक और नमूना देखा। हालांकि विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, मोइन अली और गेंदबाजों ने थोड़ा प्रभावित किया। अपनी बल्लेबाजी की असफलताओं के लिए, बैंगलोर ने इस बार आरोन फिंच औरक्रिस मॉरिस को खरीदा, क्रिस मॉरिस बल्ले और गेंद दोनों से अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं। देवदत्त पडिक्कल को भी बैंगलोर ने खरीदा है। गेंदबाजी में केन रिचर्डसन, नवदीप सैनी, डेल स्टेन (अगर वह फिट रहते हैं), युजवेंद्र चहल, मोइन, और मॉरिस अच्छी गेंदबाजी करेंगे।

अहम खिलाड़ी

एबी डिविलियर्स: उन्होंने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ दिया हो, लेकिन अपने करियर के इस पड़ाव पर भी डिविलियर्स के आसपास कुछ भी संभव है। बैंगलोर मशीनरी में सबसे महत्वपूर्ण कोग, डीविलियर्स को अपने बुलंद मानकों से भी ऊपर उठाना है अगर बैंगलोर को प्लेऑफ बर्थ को सील करना है।

देवदत्त पडिक्कल: लोकल बॉय पडिक्कल ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और अपनी टीम कर्नाटक को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई है। कोहली उनके साथ अपनिंग करने उतर सकते हैं।

प्रिडिक्शन

टीम बॉटम 4 में रहेगी