भारत vs वेस्टइंडीज (पहला टेस्ट मैच) तीसरे दिन का प्रिव्यू और प्रिडिक्शन : भारत की पकड़ हुई मजबूत

भारत vs वेस्टइंडीज (पहला टेस्ट मैच) तीसरे दिन का प्रिव्यू और प्रिडिक्शन : भारत की पकड़ हुई मजबूत

Jasprit Bumrah West Indies India 2019

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का दूसरा दिन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। पहले दिन के स्कोर 6 विकेट पर 203 रन से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने रवींद्र जडेजा के शानदार अर्धशतक की बदौलत 297 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद गेंदबाजी करते हुए विराट सेना ने इशांत शर्मा के 42 रन पर पांच विकेट के दम पर वेस्टइंडीज को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 189/8 रन बनाने दिए। पहली पारी के आधार पर भारत मेजबान टीम से 108 रन आगे है। दिन का खेल खत्म होने पर विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर 10 और मिगुल कमिंस 0* रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

भारत के पहली पारी में 297 रन के जवाब में बल्लेबाज करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी के 8वें ओवर में मोहम्मद शमी ने जॉन कैंपबेल (23 रन) को बोल्ड कर दिया। इसके बाद इशांत शर्मा ने 18वें ओवर में क्रेग ब्रैथवेट (14 रन) को आउट कर भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिलाई। 21वें ओवर में जडेजा शामरा ब्रूक्स (11 रन) के रूप में वेस्टइंडीज को तीसरा झटका दिया। चायकाल के बाद जसप्रीत बुमराह ने भारत को चौथी सफलता दिलाई। बुमराह ने ब्रावो (18 रन) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वेस्टइंडीज टीम का एक छोर संभालने वाले रोस्टन चेज (48 रन) भी पारी के 43वें ओवर में इशांत शर्मा का शिकार बनकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद इशांत शर्मा ने शाई होप, हेटमायर और केमार रोच को आउट कर वेस्टइंडीज की कमर तोड़ दी। इशांत ने सात गेंद के अंतराल में तीन विकेट झटके और पहली पारी में अपने पांच विकेट भी पूरे कर लिए।

इससे पहले भारत ने दूसरे दिन 6 विकेट पर 203 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पहली पारी 297 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए उसकी पहली पारी में अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 81, रवींद्र जडेजा ने 58 और केएल राहुल ने 44 रन बनाए। विंडीज की ओर से भारत की पहली पारी में कीमर रोच ने 4, शैनन गैब्रिएल ने 3, रोस्टन चेज ने 2 और जेसन होल्डर ने 1 विकेट लिया।

इस खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
केमार रोच (वेस्टइंडीज): टीम के घातक तेज गेंदबाज केमार रोच ने पहली पारी में भारतीय टॉप ऑर्डर को तहस नहस कर दिया था। रोच ने पहली पारी में 66 रन देकर 4 भारतीय बल्लेबाजों के आउट किया था। दूसरी पारी में भी केमार रोच भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।

ईशांत शर्मा (भारत): ईशांत शर्मा की धारदार गेंदबाजी ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की बोलती बंद कर दी। ईशांत शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज में अपना दूसरा बेस्ट प्रदर्शन किया। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में खेल के दूसरे दिन ईशांत शर्मा ने 13 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट लिए। तीसरे दिन ईशांत शर्मा बाकी बचे बल्लेबाजों के जल्दी समेट कर भारत को पहली पारी में एक अच्छी लीड दिला सकते हैं।

ब्रीफ स्कोर
भारत पहली पारी- 297/10 (अजिंक्य रहाणे 81, रवींद्र जडेजा 58, केमार रोच 66/4)
वेस्टइंडीज पहली पारी- 189/8 (रोस्टन चेज 48, शिमरोन हेटमायर 35, ईशांत शर्मा 42/5)

दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत: मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

वेस्टइंडीज: क्रेग ब्रैथवेट, जॉन कैम्पबेल, शे होप (विकेटकीपर), शामरा ब्रुक्स, डैरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर (कप्तान), मिगुएल ​कमिंस, शेनन गैब्रिएल, कीमर रोच।

प्रिडिक्शन
मैच में भारतीय टीम ने मजबूत पकड़ बना ली है। तीसरे दिन अब भारतीय गेंदबाज बाकी बचे बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर पहली पारी में अच्छी लीड लेना चाहेंगे।